कोलकाता: CIL के अफसर व स्टाफ की फैमिली को देश के 344 प्राइवेट हॉस्पीटल में भी होगी इलाज
Coal India से जुड़े 11 लाख लोगों को देश भर के 344 प्राइवेट हॉस्पीटल में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। CIL मैनेजमेंट ने देशभर के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और कई बड़े हॉस्पीटल को इस लिस्ट में शामिल किया है।
- कोल इंडिया मैनेजमेंट ने हॉस्पीटल की लिस्ट जारी की
कोलकाता। Coal India से जुड़े 11 लाख लोगों को देश भर के 344 प्राइवेट हॉस्पीटल में बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। CIL मैनेजमेंट ने देशभर के स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल और कई बड़े हॉस्पीटल को इस लिस्ट में शामिल किया है। CIL बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की मंजूरी के बाद लिस्ट जारी कर दी गई है।
लिस्ट में शामिल कई ऐसे हॉस्पीटल हैं जहां कैशलेस सुविधा है। कई हॉस्पीटल से ऑन डिमांड ड्राफ्ट के तहत टाइअप किया गया है। CIL में वर्तमान में लगभग 2.73 लाख स्टाफ हैं। कोल इंडिया स्टाफ व उनके आश्रितों के इलाज का खर्च वहन करती है। कोल इंडिया के में स्टाफ और उनके आश्रितों की संख्या लगभग 11 लाख है।
सीजीएचएस रेट से मिलेगी सुविधा
सीआइएल की गाइडलाइ्न में कहा गया है कि जो मेडिकल सर्विस या मेडिकल बिल का पेमेंट किया जायेगा उसमें वह सीजीएचएस रेट के तहत यह सब व्यवस्था मिलेगी। रेफर केस में कंपनी सीधे हॉस्पीटल को इलाज में हुए खर्च का पेमेंट करेगी। रेफर न होने या फिर इमरजेंसी के दौरान अफसरों व स्टाफ की ओर से स्वयं पेमेंट करने पर यह नियम लागू नहीं होगा।
झारखंड के रांची, धनबाद व बोकारो के लिस्टेंड हॉस्पीटल
धनबाद- असर्फी हॉस्पिटल, एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, प्रगति मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर।
बोकारो- सरजी सेंटर, केएम मेमोरियल हॉस्पिटल।
रांची- बीवाई हॉस्पिटल , आलम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, राज हॉस्पिटल, रानी हॉस्पिटल, श्री जगन्नाथ हॉस्पिटल, वेदांता अब्दुर रज्जाक अंसारी मेमोरियल, कोरिया अब्दुर रज्जाक अंसारी सेंटर, देवकमल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, गुलमोहर हॉस्पिटल, रामप्यारी ऑर्थोपेडिक हॉस्पिटल, कमल आई क्लिनिक, कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल, सिसिर सेवा सेंटर, ईस्ट भगवान महावीर मेडिका सुपर स्पेशलिस्ट और सीट मेडिकल सेंटर।
रानीगंज- आनंदलोक हॉस्पिटल।
वर्दमान- चितरंजन एडवांस्ड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट।
आसनसोल- एचएलजी मेमोरियल हॉस्पिटल ।
दुर्गापुर- द मिशन हॉस्पिटल विवेकानंद हॉस्पिटल गौरी देवी हॉस्पिटल आइक्यू सिटी नारायणा मल्टी स्पेशलिस्ट हेल्थ वल्र्ड हॉस्पिटल श्री रामकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस।