धनबादः DC-SSP ने पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के साथ की ऑनलाइन बैठक, बकरीद को लेकर दिये दिशा- निर्देश
डीसी उमा शंकर सिंह और एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने गुरुवार को जिले के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक की। अफसरों को बकरीद त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह और एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने गुरुवार को जिले के प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ ऑनलाइन बैठक की। अफसरों को बकरीद त्योहार को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। ऑनलाइन बैठक आगामी बकरीद त्योहार को लेकर जिले में विधि-व्यवस्था संधारण, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों और कोविड-19 के संबंध में चर्चा की गई।
डीसी ने अफसरों को 24 घंटे अलर्ट रहने, अपने अपने एरिया में टीम बनाकर कोआर्डिनेशन के साथ काम करने, शांति समिति की बैठक करने और लोगों से बकरीद की नमाज घर में ही अता करने की अपील करने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित व्यक्ति पर एनिमल क्रुएलिटी एक्ट के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है कि शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है, लोग मास्क का प्रयोग और सोशल डिस्टैंसिंग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रों में माइक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने, नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई करने, सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, लॉकडाउन नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई कर दुकान को सील करने का निर्देश दिया है।
डीसी-एससपी ने की ऑनलाइन में इंटरस्टेट चेक पोस्ट पर कड़ी निगरानी रखकर आगंतुकों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन में भेजने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग अत्यंत आवश्यक है। जिस क्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाये जाते हैं वहां अविलंब कंटेंमेंट जोन बनाकर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जाए। डीसी ने कहा कि 31 जुलाई से दो अगस्त तक विशेष टेस्टिंग ड्राइव चलाकर अधिकतम लोगों का कोविड टेस्ट किया जायेगा। इसके लिए उन्होंने सभी अफसरों को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने अफवाह और अन-आइडेंटिफाइड न्यूज की पहचान कर दोषियों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
एसएसपी ने सभी पुलिस अफसरों को निर्देशित किया कि गाइडलाइन के अनुरूप कानून के अनुसार एहतियात बरतते हुए कार्य करें। जिला प्रशासन की ओर से निर्गत निर्देशों को सभी व्यक्तियों तक पहुंचाएं। बकरीद के अवसर पर यदि किसी क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी दी जाती है तो अविलंब इस संबंध में कानून के अनुरूप प्रक्रिया करते हुए एफआइआर दर्ज करें। उन्होंने अफसरों को अपने-अपने एरिया में भ्रमण करने, बाजार के समय और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पेट्रोलिंग करने, बकरीद त्योहार के अवसर पर सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। किसी तरह की गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।