धनबाद: पाथरडीह में इलिगल कोल बिजनस में वर्चस्व के लिए फायरिंग, एक की मौत, दो मजदूर जख्मी
कोयला राजधानी धनबाद में सुदाडीह पुलिस स्टेशन एरिया मोहन बाजार यूको बैंक के समीप कोयले के अवैध कारोबार पर वर्चस्व व रंगदारी को लेकर जमकर मारपीट हुई। पांच राउंड फायरिंग की गयी। इस बाइक से सिंदरी हर्ल से अपने घर जा रहे तीन मजदूर गोली का छर्रा लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें गंभीर रुप से घायल अमर गोप की मौत हो गयी है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में सुदाडीह पुलिस स्टेशन एरिया मोहन बाजार यूको बैंक के समीप कोयले के अवैध कारोबार पर वर्चस्व व रंगदारी को लेकर जमकर मारपीट हुई। पांच राउंड फायरिंग की गयी। इस बाइक से सिंदरी हर्ल से अपने घर जा रहे तीन मजदूर गोली का छर्रा लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें गंभीर रुप से घायल अमर गोप की मौत हो गयी है।
यह भी पढ़े:बिहार: नवादा में सनसनीखेज वारदात, कर्ज से परेशान फैमिली के सभी मेंबर्स ने खाया जहर, पांच की मौत
फायरिंग में जख्मी तीनों घायल को आनन-फानन में एसएनएमएमसीच ले जाया गया। इलाज के दौरान अमर की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी। दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पाकर सुदामडीह पुलिस मौके पर पहुंची व मामले की जानकारी ली।
मोहन बाजार यूको बैंक के समीप क्रेटा कार व अन्य गाड़ियों से 30 की संख्या में चासनाला के युवक पहुंचे। पहले से मोहन बाजार पानी टंकी के समीप खड़े 20 की संख्या में युवकों से तू-तू-मैं-मैं होने लगी। इसी दौरान चासनाला के एक ग्रुप की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गई। रोड पर भीड़ जमा देख सिंदरी हर्ल से कार्य कर अपने घर लौट रहे मजदूर बरारी निवासी आजाद चौधरी, डिगवाडीह निवासी अमर गोप व जोड़ापोखर निवासी सूरज गुप्ता रुक कर देखने लगे। गोली चलने से उनलोगों को छर्रा लग गया। आजाद चौधरी को हाथ व पेट में छर्रे लगे, जबकि अमर गोप को पेट मे छर्रा लगा, वहीं सूरज को एक-दो छर्रा लगा है। हॉस्पिटल में अमर ने दम तोड़ दिया।
डीएसपी ने बताया कि चासनाला व मोहन बाजार के दो गुटों में वर्चस्व कायम करने को लेकर गोली चली है। इसमें तीन राहगीर घायल हुए हैं। तीनों धनबाद एसएनएमसीएच रेफर कर दिया गया है। एक कीमौत हो गयी है। पुलिस आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए रेड कर रही है।