धनबाद: झंडोतोलन की तैयारी कर रहे पांच BCCL स्टाफ बिजली की करंट से झुलसे, एक की मौत
स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में बड़ा हादसा हो गया। झंडा फहराने के दौरान एक करंट से पंच कोल स्टाफ झूलस गये। इनमें एक की मौक मौत हो गई है। चार घायलों को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
धनबाद। स्वतंत्रता दिवस के 75वें वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम की बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया के न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में बड़ा हादसा हो गया। झंडा फहराने के दौरान एक करंट से पंच कोल स्टाफ झूलस गये। इनमें एक की मौक मौत हो गई है। चार घायलों को इलाज के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: में तीन साल में 1526 नक्सली अरेस्ट, 51 मारे गये, भारी मात्रा में आर्म्स और गोला-बारूद हुए बरामद: DGP
मृतक छड़ीदारडीह का रहने वाला मो. दिलशाद अहमद (38) है। कघटना के बाद संयुक्त मोर्चा और ग्रामीण, कोलियरी चेकपोस्ट पर बॉडी के साथ नियोजन व मुआवजा की मांग कर धरना व प्रधर्शन किया। घटना के लिए मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
बताया जाता है ऑटो इलेक्ट्रिक हेल्पर के पद पर कार्यरत मोहम्मद दिलशाद अहमद झंडा फहराने के लिए लोहे का पाइप लेकर जा रहा था। पाइप बिजली के तार से सट गया और करंट से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि डिप्टी मैनेजर विकास कुमार केसरी, सीनियर मैकेनिक केके पांडेय, कोल कर्मी भूपेंद्र सिंह और रविदास घायल हो गये। चारों घायलों को धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद में एडमिट कराया गया है।
दिलशाद अहमद बीसीसीएल में अनुकंपा पर नौकरी कर रहा था। उसके पिता की मौत के बाद उसे नौकरी मिली थी।बीसीसीएल मैनेजमेंट मृतक की पत्नी को नौकरी देने का पत्र जारी कर दिया है।ही दाह संस्कार के लिए ₹50,000 का चेक भी मृतक के आश्रितों को सौंप दिया गया है। घटना की सूचना पाकर एमएलए ढुल्लू महतो, एक्स एमएलए जलेश्वर महतो सहित विभिन्न यूनियन के लीडर मौके पर पहुंचे थे।