बिहार: रिकॉर्ड 60,254 सैंपल की जांच,3,416 नए पॉजिटिव मिले,19 लोगों की मौत, स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68,148 पहुंची
बिहार में हेल्थ डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 60,254 सैंपल की जांच की गई। इसमें 3,416 नए पॉजिटिव मिले। कुल 19 लोगों की मौत भी हुई है। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68,148 पहुंच गयी है। अब तक 397 लोगों की मौत हुई है।
पटना। बिहार में हेल्थ डिपार्टमेंट को रैपिड एंटीजेन किट से बिहार में कोरोना सैंपल की जांच में तेजी लाने में बड़ी सफलता मिली है। हेल्थ डिपार्टमेंट ने दावा किया है कि गुरुवार को एक दिन में रिकॉर्ड 60,254 सैंपल की जांच की गई। इसमें 3,416 नए पॉजिटिव मिले। कुल 19 लोगों की मौत भी हुई है। स्टेट में कोरोना संक्रमितों की संख्या 68,148 पहुंच गयी है। अब तक 397 लोगों की मौत हुई है।
विभाग लगातार बढ़ा रहा जांच का कोटा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार विभाग रोज जांच का कोटा करीब सात से 10 हजार बढ़ा रहा है। बुधवार को एक दिन में 51,924 सैंपल की जांच हुई थी जो गुरुवार को बढ़कर 60,254 पर पहुंच गई है। विभाग ने पिछले पांच महीने में 7.99 लाख से ज्यादा सैंपल की जांच की है। जिसके बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 23,939 हो गई है। विभाग ने 1,450 लोगों के स्वस्थ होने का दावा भी किया है। जबकि पटना में सात समेत गुरुवार को
3,416 पॉजिटिव मिले ठीक हुए 1,450
पिछले 24 घंटे में हुई जांच में स्टेट में 3,416 नए संक्रमित मिले हैं। गुरुवार को एक दिन में 1,450 लोग ठीक हुए हैं। पटना में सात समेत 19 संक्रमितों की मौत हुई है। पटना के सात के अलावा भगलपुर, गया, जमुई, नवादा में दो-दो, खगडिय़ा, मधेपुरा, रोहतास और सीतामढ़ी में एक-एक पॉजिटिव की मौत हुई है।
पटना में जज और डॉक्टर समेत कोरोना से 12 की मौत
राजधानी के कोविड अस्पतालों में पटना के फैमिली कोर्ट के जज समेत 12 लोगों की गुरुवार को कोरोना से मौत हो गई। इसमें पटना के चार लोगों की मौत एम्स में हुई। पीएमसीएच में पटना के एक समेत तीन और एनएमसीएच में बक्सर और भोजपुर के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। जिला प्रशासन के अनुसार अबतक पटना में 57 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। इसके साथ ही गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 603 नए मामले सामने आए। इसके बाद पटना में कोरोना के कुल मामले 11592 हो गए हैं। पटना फैमिली कोर्ट के 57 वर्षीय जज, मुजफ्फरपुर के डॉक्टर, पटनासिटी के हाजीगंज क्षेत्र के 57 वर्षीय, फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर के 67 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं कंकड़बाग निवासी एक बड़े सरकारी ठेकेदार की 73 वर्षीय पत्नी की भी मौत हो गई। सीतामढ़ी के 63 वर्षीय और जमुई के 62 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।
CRPF हेडक्वार्टर में सौ जवान मिले संक्रमित
पटना राजीव नगर इलाके के पास स्थित सीआरपीएफ के सेक्टर हेडक्वार्टर भी कोरोना के चपेट में आ गया है।सीआरपीएफ सेक्टर हेडक्वार्टर में तैनात जवानों की कोरोना जांच पिछले कुछ दिनों से की जा रही है। बुधवार तक 150 टेस्ट हुए थे, जिसमें सौ से अधिक जवान संक्रमित पाये गये हैं।
छुट्टी के पहले जांच, काम पर लौटने पर क्वारंटाइन
छुट्टी पर जाने से पहले जवानों की कोरोना जांच जरूरी है ताकि वे बाहर जाएं तो संक्रमण फैलने का डर न रहे। इसका पालन सख्ती से कारने की जरूरत है। हालांकि, जो जवान छुट्टी से लौट रहे हैं, उन्हें 14 दिनों के क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था पहले से की गई है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर तमाम उपाय सुनिश्चि किये जा रहे हैं।