धनबाद: जनता दरबार में डीसी ने सुनी सड़क निर्माण कराने, रोजगार, छात्रवृत्ति दिलाने सहित अन्य समस्याएं
डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी।झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति का डेलीगेशन मंगलवार को डीसी संदीप सिंह से मुलाकात की।
- झरिया कोल्डफील्ड बचाओ समिति ने एलटीएच को एक जगह बसाने का रखा प्रस्ताव
धनबाद। डीसी संदीप सिंह ने मंगलवार को आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याएं सुनी। काशीटांड राजगंज से आये व्यक्ति ने भू-अर्जन के बाद मुआवजा नहीं मिलने, बस्ताकोला से आये व्यक्ति ने रोजगार उपलब्ध कराने, बरवाअड्डा एवं भूली से आये व्यक्ति ने कोविड-19 के कारण पिता की मृत्यु पर मुआवजा दिलाने, तोपचांची खरनी से आये व्यक्ति ने छात्रवृत्ति प्रदान करने की गुहार लगाई।
धनबाद: कतरास प्रेस क्लब के प्रसिडेंट इंद्रजीत पासवान के घर पहुंचे रणविजय सिंह
बरवाअड्डा से आयी महिला ने बड़ा जमुआ में कच्ची सड़क को पक्की बनवाने, सिंदरी से आए व्यक्ति ने बी.टेक पास पुत्र को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में दिव्यांग लोन दिलाने, बीसीसीएल के एरिया पांच बांसजोड़ा से आये व्यक्ति ने बीसीसीएल द्वारा जमीन अधिग्रहण के बाद नियोजन नहीं देने, बाघमारा से आयी महिला ने घरवालों द्वारा प्रताड़ित करने की शिकायत की।
इसके अलावा पेंशन, कस्तूरबा विद्यालय में नामांकन कराने, आईटीआई छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने सहित अन्य शिकायतें सुनी।डीसी ने शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिये।
झरिया कोल्डफील्ड बचाओ समिति ने एलटीएच को एक जगह बसाने का रखा प्रस्ताव
झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति का डेलीगेशन मंगलवार को डीसी संदीप सिंह से मुलाकात की। डेलीगेशन ने सभी लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) को गोविंदपुर देवघर या गोविंदपुर साहिबगंज रोड पर एक जगह बसाने का प्रस्ताव रखा। साथ ही जमीन अधिग्रहण कानून (एलएआरआर-2013) के अनुरूप पुनर्विस्थापित करने, जेआरडीए सर्वे के दौरान रैयतों से लिए गए कागजातों की पावती उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। डेलीगेशन में समिति के अध्यक्ष मुरारी शर्मा, रविशंकर केशरी, माधवेंद्र सिंह, आरके सिन्हा शामिल थे।