धनबाद: बरवाअड्डा में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिसकर्मी जख्मी, दबंगों का पक्ष लेने का आरोप
बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के सभारी गांव मेंजमीन विवाद ने शुक्रवार को हिंसक झड़प हो गयी। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की है। मारपीट में पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।
धनबाद। बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन एरिया के सभारी गांव मेंजमीन विवाद ने शुक्रवार को हिंसक झड़प हो गयी। दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बीच बचाव करने पहुंची पुलिस के साथ भी ग्रामीणों ने मारपीट की है।मारपीट में पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं।
सभारी गांव में एक फुटबॉल ग्राउंड पर बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य चल रहा था। ग्रामीण पिछले कई दिनों से इस जमीन का घेराव करने का विरोध कर रहे थे।मामले ने तूल पकड़ा और देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। दोनों तरफ से ईंट और पत्थर चलने लगे। ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के एक कार व कई बाइक को डैमेज कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सख्ती के साथ बीच-बचाव करने लगी। ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला दिया। ग्रामीणों ने एएसआई उदय तिवारी और व पुलिस फोर्स को बंधक बना लिया। पुलिस वालों के साथ भी मारपीट की गई। एएसआई उदय तिवारी ने बताया कि बड़े ही मुश्किल से आज ग्रामीणों से अपनी जान बचाई।वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि जिस फुटबॉल ग्राउंड पर बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जा रहा है वह एक सरकारी जमीन है। हमारे पूर्वज भी हमारे इस फुटबॉल ग्राउंड पर खेल खेलते आ रहे थे। अब हम लोग भी खेल रहे हैं। अब कुछ दबंग लोगों के द्वारा जमीन को घेरने का प्रयास किया जा रहा है। एएसआई उदय तिवारी इस मामले में दबंगों का पक्ष ले रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस को जमीन माफियाओं द्वारा पैसा दिया गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पुलिस धी रात मेंआकर घर में महिलाओं को परेशान कर रही है।
डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व में भी इस मामले में पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज किया गया है। पुलिस और मामले की अनुसंधान के लिए गांव में ग्रामीणों से पूछताछ करने गयी थी। ग्रामीणों के द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि आज ग्रामीणों के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ भी मारपीट की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।