Ind Vs 3hrd ODI: इंडिया ने 96 रन से जीता तीसरा वनडे, वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

इंडियन क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का लास्ट मैच भी जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गये मैच में कैप्टन रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने पर 50 ओवर में 265 रन बनाये। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 266 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। इस तरह वेस्टइंडीजको 96 रन से हार का सामना करना पड़ा।

Ind Vs 3hrd ODI: इंडिया ने 96 रन से जीता तीसरा वनडे, वेस्टइंडीज को किया क्लीन स्वीप

नई दिल्ली। इंडियन क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का लास्ट मैच भी जीत लिया है। अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम पर खेले गये मैच में कैप्टन रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ने पर 50 ओवर में 265 रन बनाये। वेस्टइंडीज को जीत के लिए 266 रन बनाने थे, लेकिन ये टीम 37.1 ओवर में 169 रन पर आउट हो गई। इस तरह वेस्टइंडीजको 96 रन से हार का सामना करना पड़ा।

धनबाद: बरवाअड्डा में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिसकर्मी जख्मी, दबंगों का पक्ष लेने का आरोप

थर्ड वनडे जीतने के बाद इंडिया ने वेस्टइंडीज का तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्लीन स्विप कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा को उनकी शानदार बॉलिंग के लिए उन्हें प्लेयर आफ द सीरीज का खिताब मिला। वहीं तीसरे वनडे में 80 रन की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर को प्लेयर आफ द मैच चुना गया।

टीम इंडिया पारी, जीरो पर निपटे कोहली, श्रेयस व पंत की फिफ्टी

रोहित शर्मा ने चौथे ओवर में ही 13 रन बनाकर आउट हो गये। इसके दो बॉलबाद ही विराट कोहली भी डक पर आउट हो गये। दोनों को अल्जारी जोसेफ ने आउट किया। शिखर धवन को ओडियन स्मिथ ने 10 रन पर आउट करके टीम इंडिया को तीसरा झटका दिया। रिषभ पंत ने 56 रन की पारी खेली और वो हेडेन वाल्श की गेंद पर कैच आउट हुए। पंत और अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 110 रन की पार्टनरशीप हुई।सूर्यकुमार यादव सिर्फ 6 रन बनाकर फेबियन एलन की गेंद पर कैच आउट हो गये। श्रेयस अय्यर ने 80 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन हेडेन वाल्श ने उनकी पारी का अंत कर दिया। दीपक चाहर 38 रन जबकि कुलदीप यादव 5 रन बनाकर आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर ने 33 रन की पारी खेली और कैच आउट हुए। वेस्टइंडीज की तरफ से जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए।

 वेस्टइंडीज के वैट्समैन का निराशजनक प्रदर्शन

 इंडिया से मिले 266 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम को पहला झटका 19 रन के स्कोर पर लगा। मोहम्मद सिराज ने शाई होप को पांच रन के स्कोर पर LBW कर वापस भेजा। दीपक चाहर ने ब्रैंडन किंग को 14 रन के स्कोर पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवा इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई। इसी ओवर की लास्ट बॉल पर ब्रुक्स को शून्य पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाया। प्रसिद्ध कृष्णा ने डैरेन ब्रावो को 19 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच करवाया। जेसन होल्डर छह रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर आउट हुए। कैप्टन पूरन 34 रन बनाकर जबकि एलन बिना खाता खोले ही आउट हो गए। ओडियन स्मिथ 36 रन बनाकर आउट हुए। हेडेन वाल्श 13 रन बनाकर सिराज की गेंद पर आउट हो गये। हेडन वाल्श 13 रन पर आउट हुए। इंडिया की तरफ से सिराज व प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन जबकि दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए।