धनबाद: सुदामडीह में मैनुअल लोडिग की मांग के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरना शुरू
बीसीसीएल की कोलियरी में पेलोडर से लोडिग की जगह मैनुअल लोडिग की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों व लोकल युवाओं ने शुक्रवार को सुदामडीह एएसपी कोलियरी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया।
धनबाद। बीसीसीएल की कोलियरी में पेलोडर से लोडिग की जगह मैनुअल लोडिग की मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले ग्रामीणों व लोकल युवाओं ने शुक्रवार को सुदामडीह एएसपी कोलियरी के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरु कर दिया।
धरना में शामिल ग्रामीणों ने मैनेजमेंट के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घंटों प्रदर्शन किया।धरना में आजसू के केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र निषाद ने कहा कि कोलियरी के न्यू कोल डिपो में पेलोडर से लोडिग की आड़ में मजदूरों का शोषण किया जा रहा है। आरओएम कोयला के स्थान पर फुल स्टीम कोयला ट्रकों में लोड किया जाता है। कंपनी को करोड़ों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। मैनेजमेंट मजदूरों का हक नहीं देना चाहता। अब यह सब नहीं चलेगा। मैनेजमेंटको मजदूरों को उसका हक देना ही होगा।
वक्ताओं ने कहा कि बीसीसीएल मैनेजमेंट आरओएम कोयले के ऑक्शन में पेलोडर लोडिग पूर्ण रुप से बंद कर मैनुअल लोडिग कराए। करोना काल के दौरान से बेरोजगार हुए स्थानीय युवाओं व प्रवासी मजदूरों को रोजगार मिले। ग्रामीण विकास मंच के अध्यक्ष भोजू रवानी ने कहा कि प्रबंधन ने पूर्व में डीओ कोयला को मैनुअल लोडिग कराने का आश्वासन दिया था। आज तक इसे पूरा नहीं किया गया। मैनुअल काम देना होगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजू रवानी व संचालन सुभाष सिंह ने किया। धरना में रामदीप सिंह, अनिल रवानी, भुवनेश्वर कुमार, सत्यनारायण पंडित, विजय सहिस, मुन्ना कुमार, नीरज महतो, मुखिया चौहान, सूरज कुमार, विक्की नोनिया, सोहन कुमार, प्रीतम कुमार, स्वपन, विजय सहिस, सहारा चटर्जी, दीपक देवघरिया, एमडी इमरान, अनिल रवानी, प्रेम कुमार सिंह, सुरेश मरांडी, भृगु सिंह समेत अन्य उपस्थित थे।