धनबाद: कोल बिजनसमैन के 25 वें वेडिंग एनिवर्सरी पार्टी से कोरोना विस्फोट, दर्जन भर संक्रमित, घर में ही करा रहें हैं इलाज!
धनबाद के एक बड़े कोल बिजनसमैन का पिछले वीक धैया में 25 वें वेडिंग एनिवर्सरी मनाया गया। समारोह में सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ। पार्टी में आये लोगों को शराब व ननवेज परोसी गयी। पार्टी के बाद कोरोना विस्फोट होने की बात कही जा रही है।
धनबाद।धनबाद के एक बड़े कोल बिजनसमैन का पिछले वीक धैया में 25 वें वेडिंग एनिवर्सरी मनाया गया। समारोह में सैकड़ों लोगों का जुटान हुआ। पार्टी में आये लोगों को शराब व ननवेज परोसी गयी। पार्टी के बाद कोरोना विस्फोट होने की बात कही जा रही है।
पार्टी में गाईडलाइन की अनदेखी करते हुए सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां उड़ायी गयी। लोकल लोगों के अलावा दिल्ली व कोलकाता से भी गेस्ट पहुंचे थे। बताया जाता है कि फैमिली के कई मेंबर समेत कुछ रिलेटिव को कोरोना संक्रमण हो गया है। सर्दी-खांसी व बुखार के बाद उनलोगों ने न तो इलाज करायी है और न ही जिला प्रशासन को सूचना दी है। धैया व ग्रेवाल कॉलोनी में कारोबारी के घर में संक्रमितों का इलाज चल रहा है। मामले को काफी गोपनीय रखा गया है।
कोल कारोबारी व उनके साले आउटसोर्सिंग संचालक की फैमिली मेंबर समेत दर्जनों पीड़ित हो गये हैं। कोल कारोबारी व उनके साला दोनों का बैंक मोड़ में ऑफिस है। प्राइवेट डॉक्टर व किताबी इलाज चल रहा है। घर में बंद रहकर इलाज किया जा रहा है। कोलकाता व रांची में भी कोई लोगों के इलाज कराये जाने की बात कही जा रही है।
जिले के बड़े बिजनसमैन व कोल कारोबारियों में इसकी जोरदार चर्चा है। कोई खुलकर कुछ नहीं कर रहे हैं। प्रशासनिक अफसरों को इसकी भनक नहीं थी। अब मामला पुलिस व प्रशासन तक पहुंच रहा है। बताया जाता है कि ग्रेवाल कॉलोनी व धैया के कारोबारियों से पुलिस पूछताछ की बात कही जा रही है। इनलोगों ने कोरोना संक्रमण व पार्टी की बात से इनकार किया है।