धनबाद: लोदना बाबूबासा से भूधंसान प्रभावितों से मिली झरिया MLA पूर्णिमा नीरज सिंह, मदद का दिया आश्वासन
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह रविवार को लोदना बाबूबासा भू-धंसान प्रभावित एरिया का जायजा लिया। एमएलए ने पिछले दिनों भू-धंसान से प्रभावित रामचंद्र यादव के परजिनों से मुलाकात की। पीड़ित को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
- जनता का राज चलेगा , तिकड़ी की नहीं
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह रविवार को लोदना बाबूबासा भू-धंसान प्रभावित एरिया का जायजा लिया। एमएलए ने पिछले दिनों भू-धंसान से प्रभावित रामचंद्र यादव के परजिनों से मुलाकात की। पीड़ित को हरसंभव मदद का भरोसा दिया।
रामचंद्र ने एमएळए को बताया कि घटना के बाद बेघर हो चुके हैं। मैनेजमेंट की ओर से कोई सहायता नहीं मिली है। घटना के बाद हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया लेकिन अब तक किसी प्रकार की सहायता नहीं दी गई है। मवेशी रखने की जगह नहीं होने के कारण दूध का कारोबार ठप हो गया है। परिवार के सामने भूखमरी की नौबत आ गई है। एमएलए ने बीसीसीएल मैनेजमेंट से बात कर हरसंभव मदद दिलाने का आश्वासन पीड़ित परिवार को दिया। एमएलए ने कहा कि 10 दिनों के अंदर रामचंद्र को आवास मुहैया कराया जायेगा।
एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि झरिया की दुर्दशा का जिम्मेदार वर्षों से आउटसोर्सिंग और बीसीसीएल मैनेजमेंट की दलाली करने वाले जनप्रतिनिधि है। अब झरिया की जनता दलाली करने वालों को समझ चुकी। उन्होंने कहा कि अब झरिया में जनता का राज चलेगा। मौके पर एमएलए प्रतिनिधि सूरज सिंह, मल्लू सिंह, भोला यादव, अजय पासवान, विकास पासवान, सोनू कुमार, सनोज निषाद, पूजा देवी समेत अन्य उपस्थित थे।