झारखंड: टुंडी एमएलए मथुरा महतो ने दी कोरोना को मात, छह बजे होंगे टीएमएच से डिस्चार्ज
एक्स मिनिस्टर व जेएमएम के टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कोरोना को पराजित कर दिया है। टीएमएच जमशेदपुर में इलाजरत श्री महतो की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। छह बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सातवीं बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
- सातवीं बार में कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
जमशेदपुर। एक्स मिनिस्टर व जेएमएम के टुंडी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कोरोना को पराजित कर दिया है। टीएमएच जमशेदपुर में इलाजरत श्री महतो की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। छह-छह बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सातवीं बार उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।एमएलए के पुत्र दिनेश महतो ने उनके ठीक होने की जानकारी दी है।
28 दिन बाद निकलेंगे हॉस्पीटल से
कोरोना संक्रमित होने के बाद आठ जुलाई मथुरा महतो को कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) धनबाद में एडमिट कराया गया था। सांस लेने में तकलीफ के कारण एक सप्ताह बाद उन्हें टीएमएच भेजा गया था। लगातार छह बार उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। निमोनिया के कारण ऐसा हो रहा था। एमएलए की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है।