धनबाद: जेल में बाघमारा MLA ढुल्लू महतो की जान को खतरा,अनहोनी पर जिम्मेवार होंगे सीएम: बीजेपी
बीजेपी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने आरोप लगाया कि इलाके में अशांति, गोलीबारी और गुंडागर्दी के पीछे एक्स मिनिस्टर ओपी लाल, जलेश्वर महतो एवं विजय झा की साजिश है।
- बाघमारा के बीजेपी लीडरों ने एक्स मिनिस्टर जलेश्वर, ओपी लाल व विजय झा पर साजिश कर क्षेत्र को अशांत करवाने का आरोप लगाया
धनबाद।बीजेपी बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के नेताओं ने आरोप लगाया कि इलाके में अशांति, गोलीबारी और गुंडागर्दी के पीछे एक्स मिनिस्टर ओपी लाल, जलेश्वर महतो एवं विजय झा की साजिश है। इलाके लगातार घटित घटना में इनलोगों की चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी के पांचों मंडल अध्यक्षों ने शुक्रवार को कतरास पार्टी ऑफिस में ज्वाइंट प्रेस वार्ता कांफ्रेस कर यह आरोप लगाया है। मौके पर कतरास मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, बाघमारा मंडल अध्यक्ष बच्चू राय, महुदा मंडल अध्यक्ष धनेश्वर महतो, सिनीडीह मंडल अध्यक्ष राकेश सिंह, लोयाबाद मंडल अध्यक्ष पप्पू सिंह,सूर्यदेव मिश्रा, शेखर सिंह, कंचन चौरसिया, प्रिंस शर्मा, बमबम शर्मा, बबलू बनर्जी, बबलू गुप्ता, श्याम किशोर कल्लू, रविंद्र विजन, मुकेश झा, मटुक मिश्रा समेत अन्य लीडर मौजूद थे।
बीजेपी समर्थक के घर फायरिंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करें
बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने कहा कि रानीबाजार में विजय झा का भी आवास है, लेकिन भाजपा नेता अभय सिंह के आवास में गोलीबारी होती है तो श्री झा का सीसीटीवी कैमरा बंद मिलता है। इलाके के लोग इस गोलीबारी की घटना से सकते में हैं। रानी बाजार जैसे सेफ इलाके में कैसे क्रिमिनल इंट्री कर फायरिंग करते हैं। पुलिस को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करनी चाहिए। बीजेपी नेताओं ने कहा कि जलेश्वर महतो, ओपी लाल एवं बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा पहले छोटी-मोटी घटनाओं पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हाय तौबा मचाते थे। आज बाघमारा इलाके में असमाजिक तत्व अशांति फैलाये हुए हैं तो इनलोगों ने चुप्पी साध रखी है। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांगेस लीडर कमला कुमारी व शेख गुड्डू पर क्रिमिनल केस दर्ज हैं, बावजूद ये दोनों दोनों पुलिस स्टेशन में बैठ कर मटर गश्ती करते हैं। पुलिस दोनों के खिलाफ एक्शन क्यों नहीं ले रही है।
जेल में ढुल्लू को बाहर परिजनों की जान का खतरा
बीजेपी मंडल अध्यक्षों ने कहा कि जेल बंद एमएलए ढुल्लू महतो को जान का खतरा है। धनबाद जेल में अभी कई शूटर बंद हैं। एमएलए के फैमिली मेंबर को भी खतरा है। पुलिस सुरक्षा हटा ली गयी है। बीजेपी समर्थक क्रिमिनलों के टारगेट में हैं। बीजेपी नेताओं ने कहा कि अगर जेल में ढुल्लू के साथ कोई अनहोनी होती है तो सीधे तौर पर सीएम हेमंत सोरेन जिम्मेवार होंगे।
रानी बाजार की घटना आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा : विजय झा
बियाडा के एक्स चेयरमैन विजय कुमार झा ने बीजेपी नेताओं द्वारा आरोप लगाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि रानी बाजार की घटना आपराधिक षड्यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि सबको पता है कि किस तरह पूर्व में लोडिंग प्वाइंट से कोयला उठाव का साहस करने पर पुलिस की मौजूदगी में हमला होता था। शेर बहादुर, जगदीश राय को डीओ रहने के बावजूद कोयला उठाने से रोका गया था। हमला किया जाता था। अब कांटा पहाड़ी से दो लड़कों ने कोयला उठाने का साहस दिखाया तो उन्हें रोकने के लिए साजिश के तहत FIR दर्ज कराया गया है। रानी बाजार की घटना को भी उसी परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के खिलाफ पांच क्रिमिनल केस दर्ज है, उनके खिलाफ सीसीए लगाया जाना चाहिए। श्री झा ने कहा कि ऐसे लोग मुझ पर क्या आरोप लगायेंगें, जो खुद क्रिमिनल समर्थन में जयकारा लगाते हैं।