धनबाद: झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने किया विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास
झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। दोबारी, गोल्डेन पहाड़ी, चासनाला आदि जगहों पर उद्घाटन/शिलान्यास किया गया।
धनबाद। झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह ने मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। दोबारी, गोल्डेन पहाड़ी, चासनाला आदि जगहों पर उद्घाटन/शिलान्यास किया गया।
एमएलए ने दोबारी कोलियरी स्थित सबमर्सिबल बोर होल से सहना पहाड़ी बस्ती तक जलापूर्ति हेतु पाइप लाइन का उद्घाटन, मैं कामेश्वर धाम गोल्डन पहाड़ी में सार्वजनिक शेड उद्घाटन, चासनाला में ऋषि महतो के घर से नीचे सुरेंद्र ग्राउंड तरफ़ PCC पथ का उद्घाटन किया।झारखंड: MP-MLA के खिलाफ लंबित केस तीन माह में निपटाएं: हाईकोर्ट
एमएलए ने न्यू मोतीनगर हरिजन स्कूल से मुक्ति धाम तक पथ का शिलान्यास, झरिया आदर्श स्कूल लाल बंगला से ऊपर डूँगरी राजेंद्र महतो के बाग़ान तक पथ का शिलान्यास किया। मौके पर केडी पांडेय समेत कांग्रेस व जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के पदाधिकारी व लोकल लोग उपस्थित रहे।