धनबाद: पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ज़ूम एप पर ऑनलाइन राखी बनाओ कंपिटिशन

पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के के जी से क्लास 10 की छात्राओं ने ज़ूम अप्प पर ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वीडियो मीटिंग कर घर से बने राखी का प्रयोग करने की सलाह दिया गया।

धनबाद: पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल में ज़ूम एप पर ऑनलाइन राखी बनाओ कंपिटिशन

धनबाद।पेमिया ऋषिकेश मेमोरियल पब्लिक स्कूल के के जी से क्लास 10 की छात्राओं ने ज़ूम अप्प पर ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में वीडियो मीटिंग कर घर से बने राखी का प्रयोग करने की सलाह दिया गया।


डायरेक्टर दिनेश कुमार महतो ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में स्कूल अपने सामाजिक जिम्मेवारी नही भूलेगा। समय-समय परबच्चो के सर्वागीण विकास कार्येक्रम का आयोजन करता रहेगा। विजेताओं को कोई और माध्यम से पुरुस्कार देना उचित नही होता इस कोविड -19 के दौर में इसलिए विजेताओ को प्रत्येक ग्रुप के लिए क्रमशः 200 रुपये, 100 रुपये तथा 50 रुपये का कैश ट्रांसफर कर पुरुस्कृत किया गया।

ऑनलाइन राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन करने में प्रिंसिपल रूपेश कुमार, निर्मल, पुष्पा तिवारी, पिंकी झा, ककुली सरकार, पूनम, सुमन, कोमल, स्वाति, बिभाष, सुखेंदु, चित्रा, सुप्रिया आदि शिक्षकों ने योगदान दिया।ऐसे प्रतियोगिता देख अभिभावकों ने भी स्कूल बंदी के समय भी रचनात्मक कार्य करने के मैनेमेंट को बधाई दी।