धनबाद:मनोज शर्मा की बेटी डाक्टर आकांक्षा का M.S.(Eye Surgeon) के लिए सलेक्शन
सरायढेला नूतनडीह निवासी रेलवे स्टाफ मनोज शर्मा की बेटी डाक्टर आकांक्षा रिम्स से MBBS की है। आकांक्षा का NEET के माध्यम से M.S.(Eye Surgeon) के लिए सलेक्शन हुआ है।
धनबाद। सरायढेला नूतनडीह निवासी रेलवे स्टाफ मनोज शर्मा की बेटी डाक्टर आकांक्षा रिम्स से MBBS की है। आकांक्षा का NEET के माध्यम से M.S.(Eye Surgeon) के लिए सलेक्शन हुआ है।
आकांक्षा को प्रोत्साहन के लिए समाज के प्रबुद्धजनों के द्वारा पुष्प गुच्छ और एक प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रबुद्धजनों में PMCH धनबाद के प्रिंसिपल डाक्टर शैलेन्द्र कुमार,जय प्रकाश नारायण सिंह, रवि चौधरी,रामप्रवेश शर्मा,गौरी शंकर पाण्डेय,संतोष कुमार सिंह, प्रोफेसर स्वेता सिंह, इंदू शर्मा समेत अन्य ने डाक्टर आकांक्षा को हार्दिक शुभकामनाएं धी। सभी ने कहा कि वह अपने क्षेत्र के सर्वोच्च शिखर को छूते रहे ।