Dhanbad Muthoot Finance Robbery: मुथूट फिनकॉर्प डकैती केस के आरोपी राहुल, आसिफ की बेल पिटीशन खारिज

मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की कोशिश में पुलिस एनकाउंटर के दौरान पकड़े गये राहुल सिंह उर्फ राघव एवं आसिफ अली की बेल पिटीशन मंगलवार को धनबाद के CJM संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं  प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके इंदवार की  कोर्ट ने दोनों को फिर से पुलिस रिमांड देने का आदेश दिया है। 

Dhanbad Muthoot Finance Robbery: मुथूट फिनकॉर्प डकैती केस के आरोपी राहुल, आसिफ की बेल पिटीशन खारिज

धनबाद। मुथूट फिनकॉर्प में डकैती की कोशिश में पुलिस एनकाउंटर के दौरान पकड़े गये राहुल सिंह उर्फ राघव एवं आसिफ अली की बेल पिटीशन मंगलवार को धनबाद के CJM संजय कुमार सिंह की कोर्ट ने खारिज कर दी है। वहीं  प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी एके इंदवार की  कोर्ट ने दोनों को फिर से पुलिस रिमांड देने का आदेश दिया है। 

यह भी पढ़ें:झारखंड: IAS पूजा सिंघल को सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द, होटवार जेल से रांची रिम्स में एडमिट
मुथूट फिनकॉर्प के मैनेजर विक्रम राज की कंपलेन पर सात सितंबर 2022 दर्ज एफआइआर बैंक मोड़ थाना कांड संख्या 220 / 22 को लूट व डकैती के सेक्शन में दर्ज की गई थी। दोनों इस मामले में 12 सितंबर से ज्यूडिशियल कस्टडी में जेल में बंद हैं। इससे पूर्व बेल पिटीशन पर दलील देते हुए बचाव पक्ष के एडवोकेट मोहम्मद जावेद ने कोर्ट को बताया कि एक ही मामले के लिए दो एफआईआर  करना संविधान के प्रावधान का उल्लंघन है। इस मामले में पहली प्राथमिकी बैंक मोड़ थानेदार द्वारा दर्ज करा दी गई थी। उसके एक दिन के बाद वह भी एक ही घटना को लेकर एक नई एफआइआर दर्ज किया जाना व्यक्तिगत स्वतंत्रता के अधिकार पर सीधा हमला है। इस बाबत एडवोकेट जावेद ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोहराबुद्दीन मर्डर केस जिसमे पुलिस ने होम मिनिस्टर अमित शाह को आरोपी बनाया था। मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पारित आदेश का हवाला दिया।
वहीं बेल पिटीशन का विरोध करते हुए सहायक लोक अभियोजक समित प्रकाश ने कहा कि दिनदहाड़े फाइनेंस कंपनी में क्रिमिनलों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया गया।दोनों के पास से कई आर्म्स बरामद किये गये हैं। इन दोनों की संलिप्तता गुंजन ज्वेलर्स डाका कांड में भी पाई गई है।अभी अन्य बिंदुओं पर अनुसंधान जारी है। उभय पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट ने दोनों की बेल पिटीशन खारिज कर दी।

फ्लैश बैक
क्रिमिनलों छह सितंबर 22 की सुबह 10 बजे बैंक मोड़ के मुथूट फिनकॉर्प में लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास किया था। कंपनी का ऑफिस के खुलते ही लगभग 10 बजे आधा दर्जन क्रिमिनल घुस गए। वहां मौजूद मैनेजर सहित अन्य स्टाफ को अपने कब्जे में ले लिया। लॉकर चाबी के लिए मैनेजर के साथ मारपीट करने लगे। इसी दौरान किसी ने बैंक मोड़ थानेदार को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह बैंक मोड़ थाना प्रभारी  पी के सिंह के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच गई। क्रिमिनलों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गयी। पुलिस एनकाउंटर में भूली निवासी शुभम सिंह नामक क्रिमिनल मौके पर मारा गया था। पुलिस ने दो क्रिमिनल राहुल सिंह उर्फ राघव व आसिफ अली को दबोच लिया था। वहीं दो क्रिमिनल भागने में सफल रहे थे। एनकाउंटर के दौरान क्रिमिनलों की ओर से पांच राउंड फायरिंग की गई थी।फायरिंग में मुथूट फिनकॉर्प के मैनेजर विक्रम राज भी जख्मी हुए थे। अपराधियों के पास से ऑटोमेटिक पिस्टल, कई नंबर प्लेट, मोबाइल फोन, एवं कई अन्य औजार भी मिले थे। थाना प्रभारी डॉ प्रमोद कुमार सिंह के प्रतिवेदन पर छह सितंबर 2022 को बैंक मोड़ थाने में कांड संख्या 219 / 22 में जानलेवा हमला करना सरकारी काम में बाधा पहुंचाना फर्जीवाड़ा करना फर्जी दस्तावेज तैयार करने के सेक्शन में  एफआइआर दर्ज की गई थी। इसमें दोनों क्रिमिनलों को सात सितंबर 22 को जेल भेजा गया था।