धनबाद: बोर वेल करने के नाम पर कन्ट्रेक्टर से डेढ़ लाख की ठगी
निरसा ब्लॉक बिरसिंहपुर पंचायत निवासी कंट्रेक्टर विश्वजीत भट्टाचार्य से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का एक्सक्युटिव इंजीनियर बताकर डेढ़ लाख रुपये ठगी कर ली गयी है। मामले में पुलिस में कंपलेन की गयी है।
- खुद को बताया पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का एक्सक्युटिव इंजीनियर
धनबाद। निरसा ब्लॉक बिरसिंहपुर पंचायत निवासी कंट्रेक्टर विश्वजीत भट्टाचार्य से पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का एक्सक्युटिव इंजीनियर बताकर डेढ़ लाख रुपये ठगी कर ली गयी है। मामले में पुलिस में कंपलेन की गयी है।
ठग पहले एमपीएल ओपी पहुंचकर प्रभारी को एमपीएल ओपी कैंपस में पानी का बोरवेल लगाने के नाम पर अपने झांसे में लिया। एक कंट्रेक्टर को बुलाया गया। काम दिलाने के नाम पर ए़डवांस राशि ले ली गई। मौका देखते ही ठग फरार हो गया। काफी खोजबीन करने पर भी उसका कोई पता नहीं चला।
हालांकि ओपी प्रभारी का कहना है कि पैसे के लेनदेन की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। उनके सामने पैसे की लेनदेन नहीं हुई है।