धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच के "शिक्षा जागरूकता माह में झरिया समृद्धि शाखा का रेसुमे बिल्डिंग पर कार्य्रक्रम

झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोसित "शिक्षा जागरूकता माह" के तहत झरिया समृद्धि शाखा द्वारा रेसुमे बिल्डिंग पर रविवार को गूगल मीट ऐप्प के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच के "शिक्षा जागरूकता माह में झरिया समृद्धि शाखा का रेसुमे बिल्डिंग  पर कार्य्रक्रम

धनबाद। झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा घोसित "शिक्षा जागरूकता माह" के तहत झरिया समृद्धि शाखा द्वारा रेसुमे बिल्डिंग पर रविवार को गूगल मीट ऐप्प के माध्यम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अंकित कुमार थे। कार्यक्रम संयोजक सेजल अग्रवाल ने समारोह का शुरूआत किया।अध्यक्ष अनिता अग्रवाल ने अध्यक्षीय संबोधन देते हुए मुख्य वक्ता का स्वागत किया। अंकित कुमार ने रेसुमे और कवर लेटर की महत्वता बताते हुए कहा की एक रेसुमे देखने के लिए कम्पनी के पास केवल दस सेकंड का टाइम होता है।उन्होंने इसी विषय का उल्लेख करते हुए बच्चों को कई सारी चीजों के बारे में बताया जैसे कि लेटेक्स, ओवेरलीफ, इत्यादि।
कार्यक्रम का समापन पायल मित्तल के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। यह जानकारी झरिया समृद्धि शाखा के जन संपर्क पदाधिकारी प्रियंका हिम्मत सिंहका ने दी है।