धनबाद में चार अगस्त को 53 नये कोरोना पेसेंट मिले, संक्रमितों की संख्या आठ सौ पहुंची, डीसी आवास के गार्ड
धनबाद जिले में मंगलवार चार अगस्त को 53 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ सौ पहुंच गयी है।
- अब तक 508 ठीक हुए,15 की मौत
- डीसी आवास के गार्ड, खनसामा और सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की स्पीड जारी है। जिले में मंगलवार चार अगस्त को डीसी आवास के एक गार्ड, एक कुक हेल्पर और सफाईकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। 53 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ सौ पहुुुंच गयी है।
धनबाद टाउन से मिले तीन दर्जन नये पेसेंट
धनबाद में मंगलवार को डीसी आवास के एक कुक हेल्पर, एक हाउस गार्ड व एक स्पीपर संक्रमित पाया गया गया है। साथ हीरापुर से आठ, धनबाद से चार, बिनोद नगर चीरागोरा से तीन, पुलिस लाइन से एक, मेमको मोड़ से एक, कुंज बिहार सेक्टर एक से एक, रेलवे कॉलोनी से तीन, वृंदावन कॉलोनी से एक, नूतनडीह से एक व कार्मिक नगर से एक पॉजिटिव मिले हैं। मनईटांड़ कुम्हारपट्टी से एक, नया बाजार से छह, वासेपुर से दो, भूली ई ब्लॉक से तीन, भूली हॉल्ट से एक, मुनीडीह से तीन पेसेंट मिले हैं। झरिया लक्षमिनिया मोड़ से पांच, जोड़ापोखर से दो, सुदामडीह से दो, सिंदरी एसीसी मस्जिद कॉलोनी से एक, गोविंदपुर बाजार से दो व पांड्रा निरसा से एक पेसेंट मिले हैं।
जिले में ढाई से ज्यादा एक्टिव केस
जिले में कोरोना के 508 पेसेंट अब तक ठीक होकर घर लौट चुके हैं। कोरोना संक्रमित 15 पेसेंट की मौत भी हो चुकी है। इनमें आधे की मौत रांची रिम्स व जमशेदपुर टीएमएच में इलाज के दौरान हुई है। जिले में अभी ढाई सौ से ज्यादा एक्टिव केस हैं।
धनबाद, मेडिकल बुलेटिन टार अगस्त 2020
स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1740
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 22
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 424
इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 20
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 07
कुल : 27
आईसोलेशन : 10
स्वाब सैंपल
पीएमसीएच : 22
सदर अस्पताल : 249
बाघमारा : 04
टुंडी : 00
कुल : 275
कुल पोजिटिव केस : 747
एक्टिव केस : 219
कोविड -19 अस्पताल : 65
पीएमसीएच : 98
सदर अस्पताल : 56
संक्रमण से ठीक हुए : 508
कोविड -19 अस्पताल : 20
पीएमसीएच : 14
सदर अस्पताल : 00
आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 14