धनबाद: बीजेपी बाघमारा MLA ढुल्लू महतो 81 दिन बाद धनबाद जेल से बाहर निकले, कहा- न्यायपालिका पर भरोसा (देखें VIDEO)

हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद धनबाद जेल में बंद बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो शुक्रवार की देर शाम धनबाद जेल से निकल गये। 81 दिन बाद ढुल्लू जेल से बाहर आये हैं। महिला लीडर से रेप मामले में आज ही हाई कोर्ट रांची से बेल मिली थी। वह 11 मई से जेल में बंद  थे। 

धनबाद: बीजेपी बाघमारा MLA ढुल्लू महतो 81 दिन बाद धनबाद जेल से बाहर निकले, कहा- न्यायपालिका पर भरोसा (देखें VIDEO)
  • साजिश के तहत फंसाया गया
  • सीबीआइ जांच की मांग

धनबाद। हाई कोर्ट से बेल मिलने के बाद धनबाद जेल में बंद बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो शुक्रवार की देर शाम धनबाद जेल से निकल गये। 81 दिन बाद ढुल्लू जेल से बाहर आये हैं। महिला लीडर से रेप मामले में आज ही हाई कोर्ट रांची से बेल मिली थी। वह 11 मई से जेल में बंद  थे। 

समर्थकों ने किया जोरदार स्वागत


जेल से बाहर आने पर समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। बड़ी संख्या में उनके समर्थक जेल गेट पहुंचे थे। जेल से निकलने के बाद एमएलए ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि न्यायालय पर भरोसा है। न्यायालय पर सबको विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन पर राजनीतिक साजिश के तहत आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज करायी गयी है। उन्हें अपने ऊपर लगे आरोपों को सीबीआई जांच कराने की मांग की। एमएलए के साथ धनबाद बार एसोसिएशन के प्रसिडेंट राधेश्याम गोस्वामी भी मौजूद थे। 

सत्य के रास्ते पर चलनेवालों की कभी हार नहीं होती
ढुल्लू महतो ने कहा कि सत्य की जीत हुई है।उन्होंने कहा कि देश की न्याय प्रणाली पर हमें पूर्ण विश्वास है।उन्होंने किसी पर आरोप नहीं लगाते हुए कहा कि हमें न्यायपालिका पर विश्वास है। न्यायपालिका जरूर ही इस मामले पर न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि हमने इस मामले पर शुरू से सीबीआई जांच की मांग की है। अभी भी सीबीआई जांच की मांग करते हैं। जो गलत है उन्हें न्यायपालिका के द्वारा सजा जरूर मिलेगी।
उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत हमेशा से मुझे परेशान करने का काम किया गया है।बार-बार मुझे न्यायालय से जीत मिली है। मुझे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है। विरोधी चाहे जितना भी मेरे खिलाफ षड्यंत्र रच लें, लेकिन सत्य के रास्ते पर चलने वालों की कभी हार नहीं होती है। आज मेरा रिहाई उसी का प्रमाण है।
.एमएलए की बेल पर बाघमारा कोयलांचल में जश्न
बाघमारा-कतरास कोयलांचल में ढुल्लू के बेल मिलने व बाहर निकलने पर बीजेपी समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। समर्थकों ने जश्न मनाया. कई जगह आतिशबाजी भी की। कतरास  बाजार, भटमुड़ना, श्यामडीह, चेतुडीह सहित अन्य इलाकों में समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाइयां बांटी गई।मौके पर जगह-जगह मंडल अध्यक्ष प्रभात मिश्रा, महामंत्री सूर्यदेव मिश्रा, महेश पासवान, वशिष्ठ चौहान, मुकेश झा, सीटू मिश्रा, बबलू मिश्रा, नीलेश सिंह, रघुनाथ हजारी, धर्मेंद्र गुप्ता, दिलीप भट्ट,विजय दसौंधी,पंकज दसौंधी,इकबाल अंसारी,मनोज लाला, राजकुमार दास,रविन्द्र विजन सहित दर्जनों शामिल थे।

ऐसी 100 भी आ जाये,तो एमएलए का कुछ नहीं होगा:सावित्री


एमएलए की धर्मपत्नी सावित्री देवी ने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा था।बाघमारा की माता-बहन का आशीर्वाद था। गलत आरोप लगाने वाली 100 ऐसी महिला आ जाये,तो भी एमएलए का कुछ नहीं बिगाड़ सकती है।
लिलोरी मंदिर में की पूजा


एमएलए ढुल्लू महतो जेल से छूटने के बाद घर पहुंचने से पहले कतरास लिलोरी मंदिर पहुंचकर माथा टेका। पुरोहित पंडित गद्दी मुहल्ला निवासी अजय शर्मा के आवास में पहुंचकर श्यामबाबा का ज्योत पूजन किया। इसके पश्चात काली मंदिर में माथा टेक कर रामराज मंदिर के लिए रवाना हो गए। समर्थकों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। रामराज मंदिर भी भी पत्नी के साथ पूजा-अर्चना की। 
जेल में रहने के दौरान आठ मामलों में मिली बेल
एमएलए ढुल्लू महतो को जेल में रहने के दौरान आठ अलग-अलग मामले में बेल मिल चुकी है। ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मुकेश चंदानी से रंगदारी मांगने, जगदीश राय के ड्राइवर खलासी पर जानलेवा हमला करने, सोनाराम मांझी की जमीन पर कब्जा व जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने, बिहार के कारोबारी इरशाद आलम से 40 लाख रुपये रंगदारी मांगने, डोमन महतो पर जानलेवा हमला करने, राजीव कुमार श्रीवास्तव की जमीन के थी।आज महिला लीडर से रेप मामले में भी हाईकोर्ट से बेल मिल गयी।