धनबाद: लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दशरथ साहू को ACB ने 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा
ACB ने सोमवार की शाम लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दशरथ साहू 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा है। एसीबी ने टीम ने दिन में सरायढेला पुलिस स्टेशन के एसआइ राजेंद्र उरांव को छह हजार रुपये घूस लेते दबोचा था।
धनबाद। ACB ने सोमवार की शाम लोयाबाद पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर दशरथ साहू 10 हजार रुपये घूस लेते दबोचा है। एसीबी ने टीम ने दिन में सरायढेला पुलिस स्टेशन के एसआइ राजेंद्र उरांव को छह हजार रुपये घूस लेते दबोचा था।
यह भी पढ़ें:झारखंड: तीन सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर, आठ का आवेदन अस्वीकृत
10 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा गया लोयाबाद पुलिस स्टेशन का 2018 बैच के एसआई दशरथ साहू चतरा जिले के लावालौंग का रहने वाला है। बासजोड़ा साइडिंग में सीआइएसएफ व ग्रामीणों के बीच पांच नवंबर को झड़प हुई थी। मामले में पिंटू एक्युज्ड है। केस के आईओ एसआइ दशरथ साहू पिंटू यादवको 15 पकड़ ले आये थे। पूछताछ के बाद 30 हजार रूपये घूस देने की शर्त पर छोड़ दिया था। पैसे के लिए लगातार तगादा किया जा रहा था।
बांसजोड़ा निवासी पिंटू यादव ने एसीबी में कंपलेन किया। एसीबी की सत्यापन में एसआइ दशरथ साहू द्वारा घूस मांगने की बात सही पायी गयी। पिंटू शाम को लोयाबाद पुलिस स्टेशन पहुंच एसआइ दशरथ साहू को 10 हजार रुपये घूस दिया। एसीबी टीम एसआइ को रंगेहाथ धर दबोची। धनबाद लाकर पूछताछ के बाद एसआइ को जेल भेज दिया गया।