झारखंड: तीन सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर, आठ का आवेदन अस्वीकृत
झारखंड के विभिन्न जिलों के11 सार्जेंट मेजर ने अलग-अलग कारणों से ट्रांसफर के लिए पुलिस हेडक्वार्टर में आवेदन दिया था। इनमें से आठ का आवेदन पुलिस हेडक्वार्टर ने अस्वीकृत कर दिया। तीन सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर किया गया है।
रांची। झारखंड के विभिन्न जिलों के11 सार्जेंट मेजर ने अलग-अलग कारणों से ट्रांसफर के लिए पुलिस हेडक्वार्टर में आवेदन दिया था। इनमें से आठ का आवेदन पुलिस हेडक्वार्टर ने अस्वीकृत कर दिया। तीन सार्जेंट मेजर का ट्रांसफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: लातेहार पुलिस एनकाउंटर में मारे गये JJMP के तीन उग्रवादी, इंसास और एसएलआर) बरामद
एटीएस में पोस्टेड सार्जेंट मेजर राजकुमार लकड़ा को लातेहार जिला भेजा गया है। खूंटी जिला से कुमार देवव्रत को हजारीबाग जिला ट्रांसफर किया गया है। रामगढ़ जिला में पदस्थापित मंशू को चाईबासा जिला में भेजा गया है।
आठ सार्जेंट मेजर का आवेदन अस्वीकृत
सार्जेंट मेजर दीपक कुमार प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार राम, विधान चंद्र शर्मा, विनाश टुडू, जगेश्वर टोपनो, राज किशोर कुमार, जेवियर बाखला और विनोद कुजुर शामिल का आवेदन अस्वीकृत हुआ है।