धनबाद: सुल्तान अहमद ने वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया, लोगों को शीतल पेय पदार्थ,जूस,पानी,बिस्किट व सैनिटाइजर उपलब्ध कराया
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जोनल कोऑर्डिनेटर सह धनबाद जिला टीकाकरण अभियान समिति के प्रभारी सुल्तान अहमद ने सोमवार के वासेपुर अल ईसल्लाह स्कूल में चल रहे चल रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया। टीकाकरण कराने आये सैकड़ों लोगों को शीतल पेय पदार्थ,जूस,पानी,बिस्कीट व सैनिटाइजर सभी को उपलब्ध कराया।
धनबाद। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जोनल कोऑर्डिनेटर सह धनबाद जिला टीकाकरण अभियान समिति के प्रभारी सुल्तान अहमद ने सोमवार के वासेपुर अल ईसल्लाह स्कूल में चल रहे चल रहे कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया। टीकाकरण कराने आये सैकड़ों लोगों को शीतल पेय पदार्थ,जूस,पानी,बिस्कीट व सैनिटाइजर सभी को उपलब्ध कराया।
निरीक्षण के क्रम में सुल्तान अहमद ने कहा कि अल ईसल्लाह स्कूल, वासेपुर में टीकाकरण काफी संतोषजनक है।लोग बढ़-चढ़कर सुरक्षित रूप से टीकाकरण करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का टीकाकरण अभियान समिति का उद्देश्य है कि धनबाद जिला में टीकाकरण के माध्यम से अधिक से अधिक लोगो को वैक्सीन लगे। लोगो को जागरूक करने एवं सुरक्षित रहने हेतु प्रचार प्रसार हो,ताकि इस अभियान में अधिक से अधिक लोग लाभ ले सके। उन्होंने जिलावासियों से सुनिश्चित टीकाकरण करवाने का आह्वान किया साथ- साथ केंद्र सरकार से उन्होंने जिला में ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग की ,ताकि सुचारू रूप से जिले में अधिक से अधिक लोग को वैक्सीन लग सके।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले लॉकडाउन में भी जरूरतमंदों,प्रवासी मजदूरों के बीच बेहतर व सराहनीय कार्य किया है।वर्तमान समय में भी पार्टी जिला में टीकाकरण अभियान समिति प्रयासरत है की टीकाकरण अभियान के माध्यम से जिला के सभी प्रखंडों,नगरों एवं शहर एवं गांवों में लोगों को जागरूक किया जाए,ताकि अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण लगे जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी तत्पर है।निरीक्षण के क्रम में अनवर शमीम,नाजिम आलम, इरफान आलम उपस्थित थे।