धनबाद: गोविंदपुर के सीमेंट कारोबारी से रंगदारी मांगन मामले में दो बदमाश पकड़ाये, पुलिस ने भेजा जेल
पुलिस ने गोविंदपुर के सीमेंट बिजनसमैन राजेश अग्रवाल से गैंगस्टर अमन सिंह के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनमें पर्वतपुर गांव का सद्दाम अंसारी एवं तिलकरायडीह गायडहरा निवासी सुभान अंसारी शामिल हैं।
धनबाद। पुलिस ने गोविंदपुर के सीमेंट बिजनसमैन राजेश अग्रवाल से गैंगस्टर अमन सिंह के नाम पर 10 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो शातिर बदमाश पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनमें पर्वतपुर गांव का सद्दाम अंसारी एवं तिलकरायडीह गायडहरा निवासी सुभान अंसारी शामिल हैं। बिजनसमैन के मोबाइल पर जिस नम्बर से रंगदारी के लिए फोन जाता था, व मोबइल व सिम भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।
कोरोना की थर्ड वेव से बचाव के लिए CIL में वर्क फ्राम होम, BCCL में ई-आफिस, गाइडलाइन जारी
एसएसपी संजीव कुमार को सूचना मिली थी कि रंगदारी मांगने वाले गोविंदपुर व आस पास के एरिया में हैं। SSP ने डीएसपी अमर कुमार पांडे के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी। डीएसपी श्री पांडे ने बताया कि बिजनसमैन श्री अग्रवाल से रंगदारी की मांग करने वाले दोनों क्रिमिनल को अरेस्ट कर उसके पास से वह सिम भी बरामद कर लिया गया है, जिससे वह फोन कर रंगदारी की मांग करते थे। दोनों बदमाशों की आपराधिक कुंडली भी खंगाली जा रही है। श्री पांडे के अनुसार अब तक हुई जांच से पता चलता है कि दोनों बदमाशों का किसी पेशेवर गैंग से सम्बन्ध नहीं है। आसानी से धन उगाही के चक्कर मे उन्होंने रंगदारी वसूली का प्रयास किया है।
पहले मांगी 10 लाख रंगदारी, एक लाख पर हुए तैयार
सद्दाम अंसारी एवं सुभान अंसारी ने राजेश अग्रवाल से रंगदारी वसूलने की योजना बनाई। फिर फोन कर कहा-मैं रांची के होटवार जेल से अमन सिंह बोल रहा हूं। मेरे आदमियों को दस लाख रुपये दे देना। पहले 10 लाख रुपये मांगे थे। बाद में पांच लाख की मांग करने लगे। इसके बाद एक लाख लेने पर सहमत हो गए। अग्रवाल ने तीन जनवरी, 2022 को गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई थी। मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों को धर दबोचा।
पहली बार तीन जनवरी को आया था रंगदारी के लिए फोन
राजेश अग्रवाल को तीन जनवरी को सुबह 10:30 बजे फोन आया। फोन करनेवाले ने स्वयं को अमन सिंह बताया। उसने राजेश से कहा- 10 लाख नहीं दोगे तो जान से जाओगे। घंटे भर बाद 11:30 बजे दोबारा फोन किया। इसके बाद राजेश ने गोविंदपुर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई।
रांची होटवार जेल में बंद है अमन सिंह
अमन सिंह अभी रांची को होटवार जेल में बंद है। उसके कईगुर्गे धनबाद जेल में बंद है। हाल के कुछ माह से अमन सिंह रंगदारी के लिए किसी को फोन नहीं करवा रहा था। उसके गैंग के खास शूटर आशीष रंजन उर्फ छोटू को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।