धनबाद : उमा शंकर सिंह ने धनबाद के 50वें डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया

2009 बैच के IAS अफसर उमा शंकर सिंह ने सोमवार की शाम धनबाद के 50वें डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया।

धनबाद : उमा शंकर सिंह ने धनबाद के 50वें  डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया
धनबाद के नये डीसी ने पदभार ग्रहण किया।
  • सबकी सहभागिता से कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोका जायेगा: डीसी
धनबाद। 2009 बैच के IAS अफसर उमा शंकर सिंह ने बुधवार की शाम धनबाद के 50वें डीसी के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने डीसी के आवासीय कार्यालय में निवर्तमान डीसी अमित कुमार से पदभार ग्रहण किया।

पदभार ग्रहण करने के बाद नये डीसी उमाशंकर सिंह कहा कि धनबाद जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इसको रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि धनबाद आने से पूर्व उन्होंने इस संबंध में समीक्षा की। समीक्षा में पाया कि निवर्तमान डीसी अमित कुमार के नेतृत्व में टीम धनबाद ने कोरोना को काबू में करने के लिए बेहतरीन काम किया गया है। उसी काम को आगे बढ़ाया जायेगा।इसके लिए सभी जनप्रतिनिधि, स्वास्थ्य विभाग, मीडिया की सहभागिता सुनिश्चित करके और विशेष रणनीति के तहत काम किया जाएगा। जिससे पेनडेमिक के प्रति लोग जागरूक हो और कोरोना के संक्रमण से बच सके। उम्मीद है कि इसमें सफलता प्राप्त होगी।

नये डीसी के पदभार ग्रहण के मौके पर डीडीसी बाल किशुन मुंडा, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार भगत, एसी (लॉएंड ऑर्डर)  अनिल कुमार, एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, एनडीसी  अनुज बांडो, निबंधन पदाधिकारी, धनबाद श्वेता कुमारी, निबंधन पदाधिकारी गोविंदपुर, ट्रेज़री ऑफिसर, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल उपस्थित थे।
नया कीर्तिमान बना
कोयलांचल में तीन जिले धनबाद, बोकारो और गिरिडीह आते हैं। इससे पहले उमाशंकर सिंह बोकारो और गिरिडीह जिले के डीसी पोस्ट पर रह चुके हैं। धनबाद के डीसी पोस्ट पर सिंह के ज्वाइन करते  ही एक नया कीर्तिमान भी बन गया।  वे तीनों जिलों में डीसी की कुर्सी संभालने वाले पहले IAS अफसर हो गये हैं।