धनबाद में छह अगस्त को रेल डीएसपी समेत 65 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या नौ सौ पहुंची

। जिले में कोरोना का कहर जारी है। पर डे कोरोना पेसेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 50 से 60 पेसेंट मिल रहे हैं। जिले में गुरुवार छह अगस्त एक रेल डीएसपी समेत 65 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या नौ सौ पहुंच गयी है।

धनबाद में छह अगस्त को रेल डीएसपी समेत 65 नये कोरोना पेसेंट मिले, जिले में संक्रमितों की संख्या नौ सौ पहुंची
  • सिटी एसपी व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) पहले से हैं संक्रमित

धनबाद। जिले में कोरोना का कहर जारी है। पर डे कोरोना पेसेंट की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 50 से 60 पेसेंट मिल रहे हैं। जिले में गुरुवार छह अगस्त एक रेल डीएसपी समेत 65 नये कोरोना पेसेंट मिले हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना पेसेंट की संख्या नौ सौ पहुंच गयी है। जिला प्रशासन के बुलेटिन के अनुसार नौ सौ से कम बतायी गयी है। जिले में सिटी एसपी व डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) पहले से हैं संक्रमित हैं। 

टाउन एरिया से आज एक रेल डीएसपी, डीसी व एसपी ऑफिस के स्टाफ समेत 42 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना अब सरकारी महकमा में भी इंट्री कर गया है। रेल डीएसपी, डीसी ऑफिस से एक, एसपी ऑफिस धनबाद से एक, सिविल कोर्ट से दो, अकाश गंगा कॉलोनी से तीन, माडा कॉलोनी हीरापुर से एक, रेलवे हॉस्पीटल से दो, सिंडिकेट बैंक से तीन, बापू नगर धनबाद से चार, लुबी सकुर्लर रोड से तीन, बेकारबांध से एक, जेसी मल्लिक रोड से एक, लॉ कॉलेज के पास से एक, असर्फी हॉस्पीटल से एक पेसेंट मिले हैं। 
दुहाटांड़ से एक, मनईटांड़ से चार, बरमसिया से एक, सरायढेला से एक, वंदावन कॉलोनी से तीन, नूतनडीह से एक, मुनीडीह से दो, बालुडीह मुनीडीह से दो, पुटकी से एक, झरिया से दो, सोनापट्टी से एक, फतेहपुर लेन से दो, बस्ताकोला से एक, लोदना से दो, नुनुडीह से एक, एसीसी प्लांट सिंदरी से एक, बलियापुर से चार, बाघमारा डुमरा बस्ती से दो, मधुबन पुलिस स्टेशन से एक, महेशपुर से एक, कतरासगढ़ से एक, तोपचांची के मतारी से एक, टुंडी माथाडीह से एक, टुंडी से एक व डीएस कॉलोनी निरसा से एक पॉजिटिव मिले हैं।  
580 संक्रमित ठीक हुए, 15 की मौत
जिले में कोरोना संक्रमित 580 पेसेंट ठीक हो चुके हैं। इनमें आज ठीक हुए 38 पेसेंट भी शामिल हैं। 15 पेसेंट की मौत हो चुकी है। इनमें रिम्स व टीएमएच जमशेदपुर में इलाजरत की मौत भी शामिल हैं। 
धनबाद:06 अगस्त 2020:मेडिकल बुलेटिन

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1472
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 38
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 334

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन

सदर अस्पताल : 00
पीएमसीएच : 02
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 03
कुल : 05

आईसोलेशन : 14

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 09
सदर अस्पताल : 191
बाघमारा : 03
टुंडी : 00
कुल : 203

कुल पोजिटिव केस : 826

एक्टिव केस : 262
कोविड -19 अस्पताल : 69
पीएमसीएच : 130
सदर अस्पताल : 63

संक्रमण से ठीक हुए : 543
कोविड -19 अस्पताल : 06
पीएमसीएच : 00
सदर अस्पताल : 00

आउट स्टेशन केस : 06
निधन : 15