Dil Bechara रिलीज होते ही छा गया सुशांत सिंह राजपूत-संजना संघी का रोमांटिक सॉन्ग 'तारे गिन'
- फिल्म दिल बेचारा का दूसरा गाना तारे गिन रिलीज
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत और संजना संघी की फिल्म 'दिल बेचारा' का दूसरा गाना रलीज हो गया है। 'तारे गिन' गाने में सुशांत और संजना की रोमांटिक केमिस्ट्री काफी जबरदस्त नजर आ रही है। गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है। कल इस गाने का टीजर रिलीज हु आ था। सुशांत के निधन के बाद हर किसी को उनकी लास्ट फिल्म 'दिल बेचारा' का बेसब्री से इंतजार है।
Dil Bechara का 'तारे गिन' गाना यूट्यूट पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। सुशांत सिंह राजपूत और संजना सांघी पर 'तारे गिन' गाना फिल्माया गया है। एआर रहमान ने गाने 'तारे गिन' को संगीत दिया है। इसके लीरिक्स अमिताभ भट्टाचार्य के हैं। फराह खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया है। मोहित चौहान और श्रेया घोषाल ने गाने को अपनी आवाज दी है। 'तारे गिन' गाने को यूट्यूब पर लाखों बार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ये गाना सुशांत सिंह के फैंस को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म के ट्रेलर और टाइटल सॉन्ग की तरह ही ये गाना भी जबरदस्त वायरल होने रहा है।
इससे पहले फिल्म का टाइटल ट्रैक रिलीज हुआ था। इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले। फिल्म के टाइटल ट्रैक को 24 घंटे के अंदर एक करोड़ 75 लाख से ज्यादा बार देखा गया था। अब तक इसे 4 करोड़ 55 लाख से ज्यादा बार देखा गया है।उल्लेखनीय है कि 14 जुलाई को सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक महीना बीत गया। सुशांत के फैंस को उनके निधन ने काफी निराश किया है। परिवार के साथ ही सुशांत के दोस्त और फैंस ये बात जानना चाहते हैं कि आखिर उन्होंने सुसाइड जैसा बड़ा कदम क्यों उठाया। फैंस सुशांत की मौत की सीबीआइ जांच की मांग कर रहे हैं।