Dhanbad: BCCL की तेतुलमारी कोलडंप में वर्चस्व को ले हिंसक झड़प, बमबाजी व फायरिंग
कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल की कोलडंप पर वर्चस्व को लेकर हिंसख झड़प हुई है। झड़प के दौरान 20 से 25 राउंड फायरिंग और आधा दर्जन बम विस्फोट किया गया हैं।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बीसीसीएल की कोलडंप पर वर्चस्व को लेकर हिंसख झड़प हुई है। झड़प के दौरान 20 से 25 राउंड फायरिंग और आधा दर्जन बम विस्फोट किया गया हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: टाटा स्टील जामाडोबा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया
झड़प में लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। मौके पर मौजूद कई गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की गई है। घटना के बाद कई थानों की पुलिस पूरे इलाके में कैम्प कर रही है। पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया था। धनबाद जिले के जोगता पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत बीसीसीएल एरिया पांच के सिजुआ मोदीडीह कोलयरी के तेतुलमारी कोलडंप में वर्चस्व को लेकर बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो समर्थक व संयुक्त मोर्चासमर्थक के बीच विवाद चल रहा है। कोयला उठाव में रंगदारी को लेकर दोनों गपटों में हिंसक झड़प हुई है। इस झड़प में एक दर्जन लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है।
एक गुट के तरफ से झड़प के दौरान लगभग 20 से 25 राउंड फायरिंग और आधा दर्जन देशी बम विस्फोट किया गया। इस दौरान दोनो ओर से कई वाहनों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई। जिसमे मजिस्ट्रेट और मीडिया के वाहन भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से छह जिंदा बम और कई खोखा बरामद किया है। घटना को देखते हुए मौके पर कई थानों की पुलिस और सीआईएसएफ जवानों की तैनाती की गई।
बताया जा रहा है कि कई दिनों से लोडिंग को लेकर कोलडंप में टकराव की स्थिति बनी हुई थी। जिसे रोकने में बीसीसीएल और पुलिस असफल रही है। बाघमारा सीओ विकास आनंद ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में कर ली गई है। हंगामा करने वालों के ऊपर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।