Dhanbad : टाटा म्यूचुअल फंड के ऑफिस में युवती की चाकू से गोदकर मर्डर, ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद अरेस्ट

कोयला राजधानी धनबाद के धनसार मनइटांड़ की रहने वाली युवती निशा कुमारी (22) की की चाकू गोदकर मर्डर कर दी गयी थी। निशा की बॉडी सोमवार को बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा मार्केट स्थित टाटा म्यूचुअल फंड कंपनी के ऑफिस से मिलाी। पुलिस ने निशा के मर्डर के आरोप में कंपनी के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को अरेस्ट कर लिया है। 

Dhanbad : टाटा म्यूचुअल फंड के ऑफिस में युवती की चाकू से गोदकर मर्डर, ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद अरेस्ट
निशा-नीरज आनंद (फाइल फोटो)।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के धनसार मनइटांड़ की रहने वाली युवती निशा कुमारी (22) की की चाकू गोदकर मर्डर कर दी गयी थी। निशा की बॉडी सोमवार को बैंकमोड़ के श्रीराम प्लाजा मार्केट स्थित टाटा म्यूचुअल फंड कंपनी के ऑफिस में मिली। पुलिस ने निशा के मर्डर के आरोप में कंपनी के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद को अरेस्ट कर लिया है। 
यह भी पढ़ें:Karpoori Thakur Bharat Ratna: बिहार के एक्स CM कर्पूरी ठाकुर को मिलेगा भारत रत्न


निशा की मर्डर के साब से ही ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद फरार था। नीरज मंगलवार की रात लगभग 10:00 बजे अपनी वाइफ से मिलने बलियापुर रोड स्थित सूर्य हाइलैंड सिटी पहुंचा था।अपने फ्लैट में ताला बंद कर वह पड़ोसी से मोबाइल मांगा ताकि वाइफ को कॉल कर सके।इसी दौरान सोसाइटी के गार्ड ने नीरज को धर दबोचा।  इसकी सूचना एसएसपी को मोबाइल पर दी.। एसएसपी के निर्देश पर डीएसपी अरविंद बिन्हा के नेतृत्व में बैंक मोड़ पुलिस सूर्या हाइलैंड पहुंची और नीरज को अरेस्ट कर अपने साथ ले गई।डीएसपी (ला एंड आर्डर ) ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि ब्रांच मैनेजर ने मर्डर की मंशा से ही लड़की को छुट्टी के दिन ऑफिस बुलाया ,फिर चाकू से गोद दिया। आरोपी ब्रांच मैनेजर को अरेस्ट कर उसकी निशानदेही पर मर्डर में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। मैनेजर के पास से दो मोबाइल जब्त  किये  गये है।  डीएसपी ने बताया कि एसएसपी द्वारा  गठित टीम ने इस मर्डर केस में त्वरित कार्रवाई करते हुए यह  गिरफ्तारी की है।

युवती संग शारीरिक संबंध बनाना चाहता था मैनेजर
डीएसपी अरविंद विन्हा ने बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग से जुड़ा था। ब्रांच मैनेजर ने रविवार को सुनियोजित तरीके से युवती को अपने ऑफिस में बुलाया था। वहां उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था, पर युवती तैयार नहीं थी। उसने गाली देते हुए उसके मुंह पर थूक दिया था। इससे गुस्साए नीरज आनंद ने उसे चाकू मारकर जख्मी कर दिया। चाकू के वार से युवती की पीठ से काफी खून निकल रहा था। उसने जैकेट से खून पोंछा फिर उसे कुर्सी पर बिठाया। वह युवती को हॉस्पिटल ले जाना चाहता था पर वह उसके साथ जाने को तैयार नहीं हुई। इसके बाद वह डरकर ऑफिस बंद कर फरार हो गया था। घर में वाइफ से आरोपी की रिश्ते बेहतर नहीं है।

नीरज आनंद की गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर तीन माह पूर्व नौकरी छोड़ने और शादी के डेढ़ माह बाद रविवार को छुट्टी के दिन निशा म्युचुअल फंड के ऑफिस में क्यों गई थी? ऑफिस में ऐसा क्या हुआ की उसकी मर्डर की गयी?  निशा की मर्डर क्यों हुई? पुलिस की जांच में निशा और आरोपी ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद के मोबाइल कॉल डिटेल्स में दोनों के बीच कई बार बात होने के साक्ष्य मिले हैं.। पुलिस को जानकारी मिली की निशा शादी में नीरज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। नीरज अपनी वाइफ और बेटी के साथ निशा की शादी में शरीक हुआ था।.
बैंकमोड़ से लापता थी निशा
निशा के परिजन का आरोप है कि ऑफिस में ही उसकी मर्डर की गई। वह रविवार से बैंकमोड़ से ही लापता थी। इसकी कंपलेन बैंक मोड़ पुलिस से भी की गई थी। निशा के पिता दीपक भगत ने टाटा म्यूचुअल फंड कंपनी के ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद और स्टाफ राहुल पर अपनी बेटी की मर्डर का आरोप लगाया है। निशा की शादी पिछले ही महीने सात दिसंबर को हुई थी। पिता ने बताया कि पहले निशा श्रीराम प्लाजा स्थित म्यूचुअल फंड कंपनी के ऑफिस  में काम करती थी। शादी के बाद उसने काम पर जाना छोड़ दिया था।
श्रीराम प्लाजा था निशा के मोबाइल का लास्ट लोकेशन
शादी के बाद निशा मायके धनसार आई हुई थी। निशा ने पिता  को रविवार को कहा था कि एक सहेली की शादी में जाना है। उससे पहले शाॅपिंग करनी है इसलिए वह उसे बाइक से बैंकमोड़ छोड़ आये थे। रात होने के बावजूद जब निशा घर नहीं आई तो उसकी खोजबान की। नहीं मिलने पर बैंकमोड़ पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की कंपलेन की। निशा के मोबाइल का अंतिम लोकेशन लगातार श्रीराम प्लाजा मिल रहा था। इसके बाद वे देर रात ऑफिस भी गये थे, लेकिन ऑफिस बंद रहने के कारण सोमवार की सुबह राहुल नामक स्टाफ से ऑफिस खुलवाया तो निशा की बॉडी फर्श पर पड़ा पाया।

निशा की मर्डर के बाद से फरार था ब्रांच मैनेजर 
निशा की मर्डर के बाद से ही शाखा मैनेजर नीरज आनंद घर से फरार है। उसका मोबाइल घर पर ही है। पिता ने यह भी कहा कि ब्रांच मैनेजर ने उनकी बेटी को लगातार फोन कर ऑफिस बुलाया था। पुलिस ने श्रीराम प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज में पाया है कि रविवार की दोपहर 1:02 मिनट में निशा मार्केट कांप्लेक्स के अंदर जा रही है, जबकि 2:34 पर ब्रांच मैनेजर नीरज आनंद बाहर निकलते दिख रहा है।