धनबाद: रमेश पांडेय की गाड़ी पर फायरिंग, हमलावर की गिरफ्तारी को लेकर समर्थकों ने धनबाद थाना घेरा
भारतीय जन मोर्चा के नेता व पहले बीएचपी लीडर रहे रमेश पांडे की गाड़ी पर शनिवार की रात फायरिंग की गयी। इस हमले के खिलाफ रविवार को उनके समर्थकों ने धनबाद पुलिस स्टेशन का घेराव किया। समर्थकों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
धनबाद। भारतीय जन मोर्चा के नेता व पहले बीएचपी लीडर रहे रमेश पांडे की गाड़ी पर शनिवार की रात फायरिंग की गयी। इस हमले के खिलाफ रविवार को उनके समर्थकों ने धनबाद पुलिस स्टेशन का घेराव किया। समर्थकों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
पुलिस स्टेशन में बहस बाजी शोरगुल और नारेबाजी का दौर लगातार चलता रहा। पुलिस ने शनिवार की रात रमेश पांडे पर हुए हमले के बाद कार्यवाही करते हुए स्कॉर्पियो मालिक दीपक यादव को पुलिस स्टेशन बुलाकर पूछताछ कर रही है। दीपक यादव ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह मैथन के सलानपुर में थे। उनकी स्कॉर्पियो ( जेएस 10 ए एन 1555) घर में खड़ी थी। हालांकि दीपक के इस बात को पांडे समर्थक मानने को तैयार नहीं है।
समर्थकों ने मांग किया कि जिस स्कॉर्पियो से रमेश पांडे पर हमला हुआ उसे पुलिस जब्त करे। पुलिस सभी को समझाने का प्रयास कर रही है।
रमेश पांडेय ने बताया कि वे मेमको मोड़ से होते हुए विनोद बिहारी चौक की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने उनके वाहन को ओवरटेक किया। स्कार्पियो की खिड़की से कुछ युवक हथियार लहरा रहे थे। उनकी गाड़ी को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी। रमेश पांडेय ने यह भी बताया कि स्कॉर्पियो का नंबर 1555 लिखा हुआ था। आगे का नंबर उन्हें याद नहीं।
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल जाकर छानबीन शुरू की। रमेश पांडेय पर चली गोली उनके वाहन पर भी नहीं लगी है। उल्लेखनीय है कि रमेश पांडेय खतरे की आशंका जताते हुए पहले से बॉडीगार्ड की मांग करते रहे हैं।