बरेली: लव जिहाद के मामले में आया नया मोड़, पुलिस जांच में आरोप निकला गलत

त्तर प्रदेश के बरेली जिले में लव जिहाद का मामला गलत निकला है। बरेली पुलिस के अनुसार, छात्रा की ओर से 3 मुस्लिम युवक समेत उसके रिश्तेदारों पर शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की दी गई शिकायत झूठ निकली।

बरेली: लव जिहाद के मामले में आया नया मोड़, पुलिस जांच में आरोप निकला गलत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लव जिहाद का मामला गलत निकला है। बरेली पुलिस के अनुसार, छात्रा की ओर से 3 मुस्लिम युवक समेत उसके रिश्तेदारों पर शादी करने और धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने की दी गई शिकायत झूठ निकली। छात्रा की कंपलेन पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। लेकिन एक दिन बाद ही पुलिस जांच में कंपलेन एफआइआर फर्जी मिली है।पुलिस का कहना है कि एक दिसंबर को जिन तीन मुस्लिम युवकों के खिलाफ जब छात्रा ने कंपलेन दी थी, उस समय युवक बरेली में ही नहीं थे। एसएसपी ने कहा कि अब आईपीसी की धारा 182 के तहत कंपलेनेंट के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

छात्रा के चाचा ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी
पुलिस के मुताबिक बरेली नर्सिंग कॉलेज की छात्रा एक साल से एक युवक के संपर्क में थी। पिछले साल सितंबर में वह उसके साथ रहने लगी थी। छात्रा के चाचा ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने नौ दिन बाद उसे खोज निकला था। पिछले महीने ही छात्रा ने अपने समुदाय के दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली। पुलिस ने बताया कि शनिवार को युवक के दोस्त और उसके पड़ोसी के अलावा दो अन्य लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है।

बरेली की फरीदपुर तहसील की एक हिंदू छात्रा पर शादी के लिए दबाव बनाया गया था। कंपलेन के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी कार्रवाई तेज कर दी गई थी। आरोपी कई महीनों से छात्रा का पीछा कर रहा था। एक दिसंबर को जब छात्रा बरेली से पढ़ाई करके अपनी स्कूटी से लौट रही थी तो नौगामा मोड़ पर आरोपी ने उसे रोक लिया था। आरोपी इस दौरान छात्रा की स्कूटी खींचने लगा, तभी वहां से गुजर रहे नौगामा और फरीदपुर के युवक ने उसे बचाया था। इसके बाद युवक धमकी देता हुआ मौके से फरार हो गया था।
हिन्दू संगठनों का थाने में हंगामा
लव जेहाद के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज हिन्दू संगठनों ने नारेबाजी करते हुए थाने का घेराव किया। लव जेहाद के आरोपियों के खिलाफ पीड़िता के घर पर तमंचा लहराकर पूरे परिवार की हत्या करने की धमकी देने का आरोप लगाया। इस दौरान हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। कोतवाल ने शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का भरोसा देकर हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों को शांत किया। 
छात्रा को झूठा ठहराने पर होगी आर पार की लड़ाई

पुलिस अब आरोपी की कॉल डिटेल पर लव जिहाद का मुकदमा झूठा बताने की तैयारी कर रही है। पुलिस के खिलाफ हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी की महिलाओं ने मोर्चा लेने की तैयारी कर रही है।हिन्दू जागरण मंच की वीरांगना वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा,जिला अध्यक्ष मंजू सिंह,नगर अध्यक्ष संगीता कश्यप ने बताया कि नर्सिंग की छात्रा को आरोपी अर्शे से परेशान कर रहा था। ससुराल में जाकर भी आरोपी ने धर्मांतरण का दबाव बनाया। कई लोगों के सामने छात्रा को सरेआम हाईवे पर पकड़ कर खींच लिया। जिन लोगों के सामने आरोपी ने छात्रा से अश्लील हरकतें की। छात्रा ने उनके नाम भी पुलिस को लिख कर दिये। पुलिस ने उनके बयान नहीं लिए। बल्कि मोबाइल की कॉल डिटेल पर छात्रों को झूठा ठहराने की कोशिश शुरू कर दी। वीरांगना वाहिनी ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने गलत तरीके से मुकदमे को झूठा ठहराने की कोशिश की तो आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।