दुमका: एसीबी ने सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पेशकार को पांच हजार रुपये घुस लेते दबोचा
एसीबी ने न्यायालय प्रभारी पदाधिकारी-दो संताल परगना बंदोबस्त कार्यालय दुमका के पेशकार राजीव कुमार को पांच हजार रुपये घुस लेते अरेस्ट किया है।
- दस्तावेज पर नाम चढ़ाने के लिए ले रहे थे रिश्वत
दुमका। एसीबी ने न्यायालय प्रभारी पदाधिकारी-दो संताल परगना बंदोबस्त कार्यालय दुमका के पेशकार राजीव कुमार को पांच हजार रुपये घुस लेते अरेस्ट किया है। वह जमीन के दस्तावेज में नाम चढ़ाने के लिए रुपये ले रहे थे। एसीबी की कार्रवाई के बाद बंदोबस्त कार्यालय दुमका में हड़कंप मच गया।
आनंद हांसदा ने एसबी में पेशकार के खिलाफ कंपलेन किया था। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के अंतिम प्रकाशन शिविर मसलिया दलाही में आपत्ति वाद संख्या 26/2017 के खिलाफ शिवाधन किस्कू व पानबोल किस्कू का नाम खतियान से विलोपित करने के लिए दर्ज करवाया है। उल्लेखनीय है कि न्यायायाल प्रभारी पदाधिकारी-दो संताल परगना बंदोबस्त कार्यालय दुमका के वाद संख्या 395/ 2020-2011 द्वारा आवेदक का नाम खतियान में दर्ज करने का आदेश था। लेकिन पर्चा में शिवाधन किस्कू व पानबोल किस्कू का ही नाम आया है।
26/2017 वाद की सुनवाई तीन-चार साल से चल रही थी। सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के पेशकार राजीव कुमार ने आनंद को कहा कि पांच हजार रुपये दोगे तो खतियान में नाम चढ़ा देंगे। आनंद ने मामले की कंपलेन एसीबी में की। एसीबी जांच में आरोप सही पाया गया। अंतत: जाल बिछाकर एसीबी ने आनंद को धर दबोचा। कोर्ट में पेशी के बाद आरोपी पेशकार को दुमका जेल भेज दिया गया है।