दुमका: हंसडीहा पुलिस की उपलब्धि, शर्ट के एक बटन से चोरी की गुत्थी सुलाझायी, वाटर सर्विसिंग सेंटर चोरीकांड का खुलासा (देखें VIDEO)

सब इंस्पेक्टर सह  हसंडीहा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज आकृष्ट अमन ने एक शर्ट के  बटन से चोरी कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गयी मोटर समेत अन्य समान के साथ दो चोर आफताब अंसारी व शरीफ अंसारी (सिंघनी) को भी अरेस्ट कर लिया है।

दुमका: हंसडीहा पुलिस की उपलब्धि, शर्ट के एक बटन से चोरी की गुत्थी सुलाझायी, वाटर सर्विसिंग सेंटर चोरीकांड का खुलासा (देखें VIDEO)
  • दुमका पुलिस की स्मार्ट अनुसंधान की चारों ओर चर्चा

दुमका। सब इंस्पेक्टर सह  हसंडीहा पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज आकृष्ट अमन ने एक शर्ट के  बटन से चोरी कांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने चोरी गयी मोटर समेत अन्य समान के साथ दो चोर आफताब अंसारी व शरीफ अंसारी (सिंघनी) को भी अरेस्ट कर लिया है। जरमुंडी एसडीपीओ उमेश कुमार सिंह ने बुधवार को हंसडीहा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस कर पुलिस की उपलब्धि की जानकारी दी। मौके पर इंस्पेक्टर सुशील कुमार, ओसी आकृष्ट अमन व पुलिस टीम के अफसर मौजूद थे। 

क्या है मामला
हंसडीहा स्थित सुबोध मंडल के वाटर सर्विसिंग सेंटर से दो दिन पहले 13 दिसंबर को मोटर आदि सामानों की चोरी हो गयी थी। चोरी की यह घटना मामूली थी। लेकिन एक पखवारे पूर्व  हंसडीहा पुलिस स्टेशन में पहली बार ऑफिसर इंचार्ज बने 2018 बैच सब इंस्पेक्टर आकृष्ट अमन ने चोरी का खुलासा कर चोरी को पकड़ने की ठान ली। पुलिस स्टेशन के अफसरों के साथ मिलकर छानबीन शुरु की। 

घटनास्थल पर मिले बटन से मिला क्लू

चोरी की कंपलेन मिलते ही एफआिआर दर्ज की गयी। ऑफिस इंचार्ज आकृष्ट अमन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। साइंटिफिक तरीके से छानबीन शुरु की।  घटनास्थल पर शर्ट की एक टूटा हुआ बटन मिला। मौके  बटन के अलावे कोई दूसरा सामान पुलिस को नहीं मिली। पुलिस टीम शर्ट के बटन के सहारे चोरों तक पहुंचने का चुनौती स्वीकार कर आगे जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वाटर सर्विसिंग सेंटर में काम करने वाले पुराने और वर्तमान सभी स्टाफ की लिस्ट बनाकर बारी-बारी से पूछताछ शुरू की।

चोर के घर में मिली शर्ट ने जोड़ दी कड़ी से कड़ी

हंसडीहा पुलिस की टीम ने आफताब अंसारी के भोड़िया स्थित घर में रेड कर एक शर्ट बरामद किया। इस शर्ट की एक बटन टूटा हुआ था। जो बटन घटनास्थल से बरामद हुआ था, और सर्ट में लगी बटन एक होने के बाद पुलिस को बड़ी क्लू मिल गयी। पुलिस ने आफताब से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच्चाई उगल दी। आफताब ने पुलिस को बताया कि चोरी की इस घटना में उसके साथ भोड़िया के ही एक अन्य युवक शरीफ अंसारी था। पुलिस शरीफ को भी दबोच ली। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों पर रेड कर चोरी की गई मोटर, स्टेपलाइजर आदि सामान बरामद कर लिया। पुलिस बुधवार को आफताब व शरीफ को कोर्ट में पेशी का बाद जेल भेज दिया है। 


जरमुंडी एसडीपीओ उमेश सिंह ने कहा कि चोरी की इस घटना को सुलझाने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ने बहुत ही बारीक  से इन्वीस्टीगेशन की। कम समय में चोरी का खुलासा कर चोरों को अरेस्ट कर लिया गया। शर्ट के बटन के सहारे चोरी गुत्थी सुलझाने में हंसडीहा ओसी आकृष्ट अमन की टीम ने साइंटिफिक तरीके से जांच को अंजाम तक पहुंचाया है।