ED ने साहिबगंज के सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे को भेजा समन, पंकज मिश्रा से फोन पर बात करने का है आरोप
ईडी ने साहिबगंज के सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे को समन भेजा है। डीएसपी राजेंद्र दुबे पर सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ज्यूडिशियल कस्ट़डी के दौरान लगातार फोन पर बात करने का आरोप है।
- पंकज को मदद पहुंचाने वालों पर इडी करेगी कार्रवाई
रांची। ईडी ने साहिबगंज के सदर डीएसपी राजेंद्र दुबे को समन भेजा है। डीएसपी राजेंद्र दुबे पर सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से ज्यूडिशियल कस्ट़डी के दौरान लगातार फोन पर बात करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें:झारखंड: पंकज मिश्रा के खिलाफ FIR करने पर साहिबगंज SP ऑफिस से मिली धमकी, झूठे केस में फंसाया : विजय हांसदा
पंकज मिश्रा पर अरेस्टिंग के बाद अपने पद और सीएम से नजदीकी का गलत फायदा उठाने का आरोप है। पंकज मिश्रा पर जेल मैनुअल से परे सुविधाओं का लाभ उठाने का भी आरोप है। पंकज मिश्रा के खिलाफ मेन आरोप यह है कि उसने ज्यूडिशियल कस्टडी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया। गवाहों को धमकाया। एवीडेंस के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। स्टेट व साहिबगंज जिला के अफसरों से निर्देश देने के लिए बात की। पिछले महीने ईडी ने पंकज मिश्रा से मिलने रिम्स के पेइंग वार्ड जाने वाले सूरज पंडित और चंदन यादव को पकड़ा था। दोनों ने कॉल करने के लिए अपने बॉस को अपना फोन मुहैया कराया था। ईडी ने पंकज मिश्रा के ड्राइवर सूरज पंडित और चंदन को भी तलब किया है। उन्हें क्रमश: छह और सात दिसंबर को पेश होने को कहा है।
पंकज को मदद पहुंचाने वालों पर इडी करेगी कार्रवाई
सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को ज्यूडिशियल कस्टडी के दौरान रिम्स में मदद पहुंचाने वालों के खिलाफ ईडी कार्रवाई करेगी। इस प्रकरण में रिम्स, जेल प्रशासन और रांची पुलिस की कार्यप्रणाली संदेह के घेरे में है। ईडी ने रविवार को पंकज मिश्रा को रिम्स से डिस्चार्ज किये जाने संबंधित जानकारी ली। रविवार के अवकाश के कारण इडी को दस्तावेज नहीं मिल सके। इडी । सोमवार को रिम्स से दस्तावेज लेगी। रिम्स से पंकज को ले जाने की चिकित्सकों की अनुशंसा के बावजूद उसे जेल प्रशासन नहीं ले जा रहा है। इस बात ने ईडी के कान खड़े कर दिए हैं।
डिस्चार्ज के बाद भी रिम्स में रूका रहा पंकज
पंकज व जेल प्रशासन की मिलीभगत की आशंका को देखते हुए इडी की टीम रविवार को रिम्स पहुंची। पंकज के स्वास्थ्य की जानकारी ली। रिम्स से ईडी को जानकारी मिली कि उसे रिम्स से बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल या सीआईपी में शिफ्ट करने संबंधित अनुशंसाएं होने के बावजूद जेल प्रशासन उसे रिम्स में ही छोड़े हुए है। अब इडी इस पूरे प्रकरण को लेकर जेल प्रशासन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की तैयारी में है। हालांकि कुछ ही देर बाद पंकज को जबरन रिम्स से सीआइपी भेज दिया गया।
पंकज को मदद पहुंचाने वालों पर इडी की नजर
इडी की स्पेशल कोर्ट से कार्रवाई की मांग के लिए इडी याचिका दाखिल कर सकती है। ईडी को सबूत मिले हैं कि रिम्स में पंकज को वह सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, जो जेल मैनुअल के विरुद्ध हैं। पंकज मिश्रा को कहां-कहां से मिल रही मदद, इस पर इडी की नजर है। इडी इस बात को लेकर गंभीर है कि पंकज मिश्रा को मदद पहुंचाने में कौन-कौन तंत्र काम कर रहा है। जेल में जेल प्रशासन और जेल के बाहर जेल प्रशासन से लेकर सुरक्षा देने वाली रांची पुलिस की भूमिका की भी जांच चल रही है।
आपस में ही उलझ रहा रिम्स और जेल प्रशासन
पंकज मिश्रा को सीआइपी के नशामुक्ति केंद्र नहीं ले जा रही है। इस मामले में रिम्स और जेल प्रशासन अब आपस में ही उलझ रहे हैं। रिम्स सुपरिटेडेंट डा. हीरेंद्र बिरुआ ने बताया कि पंकज को सीआइपी नशा मुक्ति केंद्र रेफर कर दिया गया है। जेल सुपरिटेंडेंट हामिद अख्तर ने पंकज मिश्रा को सीआइपी नशा मुक्ति केंद्र रेफर किये जाने की सूचना से इनकार किया था।