पूर्वी चंपारण: डॉक्टर और आरा मिल मालिक से रंगदारी की मांग, सात दिनों के अंदर 10 लाख देना होगा, नहीं तो... 

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक क्रिमिनल व बिजनसमैन से 10-10 लाख रुपये की रंदगारी मांगी है।  रंगदारी के लिए बदमाशों ने एमडी ग्रुप के नाम से लाल रंग की स्याही से लिखा पर्चा दोनों के प्रतिष्ठान पर चिपकाया है।

पूर्वी चंपारण: डॉक्टर और आरा मिल मालिक से रंगदारी की मांग, सात दिनों के अंदर 10 लाख देना होगा, नहीं तो... 
डॉ़क्टर व बिजनसमैन से मांगी रगंदारी।

मोतिहारी। बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में एक क्रिमिनल व बिजनसमैन से 10-10 लाख रुपये की रंदगारी मांगी है।  रंगदारी के लिए बदमाशों ने एमडी ग्रुप के नाम से लाल रंग की स्याही से लिखा पर्चा दोनों के प्रतिष्ठान पर चिपकाया है।

यह भी पढ़ें:Bihar: पूर्वी चंपारण में नदी में कूदा हैसबैंड, पीछे से वाइफ ने भी लगाई छलांग, आठ दिन की बच्ची हुई अनाथ

जिले के तुरकौलिया पुलिस स्टेशन एरिया के बहुआरा गांव निवासी आरा मिल मालिक संजय सिंह और हरसिद्धि पुलिस स्टेशन एरिया के गायघाट निवासी पशु चिकित्सक छोटेलाल प्रसाद रंगदारी की मांग की गयी है। इससे डॉक्टर व बिजनसमैन समेत उनके परिवारवाले दहशत में हैं। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पर्चा जब्त कर लिया है। पुलिस की टीम एक्सपर्ट से हैंडराइटिंग मिलवाने में लगे हैं।
पर्चे पर बदमाशों ने लिखा 
मैं एमडी ग्रुप का मेंबर तुमसे बोलना चाहता हूं कि तुम अपने जीवन में सुखी या शांति से रहना चाहते हो तो एमडी ग्रुप का मान-सम्मान रखो तो हम तुम्हारे जीवन का सम्मान रखेंगे। इसके एवज में तुम्हें 10 लाख की राशि देनी होगी, सात दिनों के अंदर। वर्ना तुम्हारा बाल-बच्चा या तुम्हें इसका भुगतान करना होगा। अगर इस लेटर को मजाक में लिया तो इसका अंजाम बुरा होगा। प्रशासन में सूचना दिया तो कोई समझौता नहीं होगा।’ बदमाशों ने पर्चे पर एक कोड देते हुए कहा है कि फोन करेंगे तो इसी कोड से बात करेंगे। अरेराज के डीएसपी रंजन कुमार ने कहा कि पर्चा को जब्त कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। संदिग्ध ठिकाने खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर इसमें शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस शीघ्र मामले का खुलासा कर लेगी। 

आरा मिल मालिक से दूसरी बार मांगी रंगदारी 
पुलिस के अनुसार, जिले में पहली बार एमडी ग्रुप नाम से पर्चा मिला है। इसका सत्यापन किया जा रहा है। इस तरह का कोई गिरोह इससे पहले इलाके में सक्रिय नहीं था। एक वर्ष पूर्व भी आरा मालिक संजय सिंह से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी।