Mukherjee Nagar Fire : दिल्ली मुखर्जी नगर की कोचिंग में आग, थर्ड फ्लोर से रस्सी के सहारे स्टूडेंट्स ने जान बचाई
दिल्ली के मुखर्जी नगर एरिया में एक बहुमंजिला बल्डिंग में आग लग गई। इस बिल्डिंग में कोचिंग चलती है। जब आग लगी तो स्टूडेंट्स यहां मौजूद थे। ये सभी किसी तरह से रस्सी के सहारे से नीचे उतरे। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुखर्जी नगर एरिया में एक बहुमंजिला बल्डिंग में आग लग गई। इस बिल्डिंग में कोचिंग चलती है। जब आग लगी तो स्टूडेंट्स यहां मौजूद थे। ये सभी किसी तरह से रस्सी के सहारे से नीचे उतरे। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है।
यह भी पढ़ें:Dhanbad: लव अफेयर में हुई थी रोहित ठाकुर पर फायरिंग, बरवाअड्डा पुलिस ने एक आरोपी को किया अरेस्ट
#WATCH | People escape using wires as fire breaks out in a building located in Delhi's Mukherjee Nagar; 11 fire tenders rushed to the site, rescue operation underway
— ANI (@ANI) June 15, 2023
(Source: Delhi Fire Department) pic.twitter.com/1AYVRojvxI
बिल्डिंग में सिर्फ एक सीढ़ी है। इस वजह से स्टूडेंट जल्दी से नीचे नहीं पहुंच पायें। उन्हें रस्सी बांधकर नीचे कूदना पड़ा। यहां पर हर एक बिल्डिंग में दर्जनभर कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर है। स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे आने का प्रयास कर रहे थे।
बताया जाता है कि दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके की संस्कृति कोचिंग सेंटर में गुरुवार दोपहर 12 बजे आग लग गई। इससे वहां मौजूद स्टूडेंट्स में अफरा-तफरी मच गई। जान बचाने के लिए स्टूडेंट बिल्डिंग की थर्ड फ्लोर से तार व रस्सी के सहारे नीचे उतरते दिखे। कुछ ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। यह हादसा बत्रा सिनेमा के पास ज्ञाना बिल्डिंग में हुआ है। सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो वायरल हो रहे हैं।
दिल्ली पुलिस की PRO सुमन नलवा के अनुसार आग बिल्डिंग के मीटर में लगी थी। धुंआ ऊपरी मंजिल पर फैल गया जिसके कारण अफरा तफरी मच गई। वहां सिविल सर्विसेस का कोचिंग सेंटर था, कुछ स्टूडेंट्स खिड़की से नीचे आने की कोशिश कर रहे थे। इसमें तीन-चार स्टूडेट्स को चोटें आई हैं। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया है। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है।