गिरिडीह: सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, 20-20 किलो के चार शक्तिशाली आइइडी बरामद

नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश गुरुवार को नाकाम हो गयी। पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान रोड किनारे प्लांट किये गये 20-20 किलो के चार शक्तिशाली इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) बरामद किये हैं। 

गिरिडीह: सुरक्षा बलों को उड़ाने की नक्सलियों की साजिश नाकाम, 20-20 किलो के चार शक्तिशाली आइइडी बरामद
  • मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के टेसाफुली गांव के समीप रोड किनारे प्लांट किया था आइइडी

गिरिडीह। नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की बड़ी साजिश गुरुवार को नाकाम हो गयी। पुलिस और सीआरपीएफ ने सर्च ऑपरेशन के दौरान रोड किनारे प्लांट किये गये 20-20 किलो के चार शक्तिशाली इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइइडी) बरामद किये हैं। 
एसपी अमित रेणु को गुप्त सूचना मिली थी कि मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया के उग्रवाद प्रभावित पारसनाथ पहाड़ की तराई स्थित टेसाफुली गांव के समीप नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को उड़ाने के उद्देश्य से आइइडी छिपा रखा है। एसपी ने एएसपी (ऑपरेशन) गुलशन तिर्की को एरिया में सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया। एएसपी के नेतृत्व में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ के जवान करमगड्डा-टेसाफुली पथ पर टेसाफुली गांव के समीप जांच के दौरान रोड  किनारे नक्सलियों द्वारा झाड़ी में छुपाकर रखे गये 20-20 किलो के चार केन बम बरामद किया।  
तीन दिन पहले पीरटांड़ में मिला था 10 किलो का आइइडी
पुलिस ने सोमवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान पीरटांड़ पुलिस स्टेशन एरिया के चिरकी-पलमा पथ पर सरैटोला के समीप पुलिया के नीचे छिपा कर रखा गया 10 किलो का आइइडी बरामद किया था। एक्सपर्ट की टीम ने जंगल में ले जाकर डिफ्यूज कर दिया था।
माओवादी कृष्णा हांसदा व रामदयाल के दस्ते की करतूत

बताया जाता है कि पारसनाथ के तराई वाले इलाके में 15 लाख का इनामी भाकपा माओवादी नक्सली कृष्णा हांसदा और 10 लाख का इनामी नक्सली रामदयाल महतो उर्फ बच्चन दा का दस्ता पिछले कुछ दिनों से एक्टिव है। कृष्णा हांसदा और रामदयाल महतो के दस्ते ने ही पीरटांड़ व मधुबन पुलिस स्टेशन एरिया में सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए आइइडी लगाया था।