झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ गांव-गांव में आंदोलन करेगी बीजेपी, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में फैसला
बीजेपी ने झारखंड की हेमंत गवर्नमेंट को सभी मोरचे पर विफल करार दिया है। युवाओं को रोजगार और किसानों को राहत देने के मोर्चे पर नीतिगत पक्षधरता का शिकार बताया है।हेमंत सरकार को घेरने के लिए प्रदेश भाजपा ने गांव-गांव में आंदोलन करने का फैसला किया है। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
रांची। बीजेपी ने झारखंड की हेमंत गवर्नमेंट को सभी मोरचे पर विफल करार दिया है। युवाओं को रोजगार और किसानों को राहत देने के मोर्चे पर नीतिगत पक्षधरता का शिकार बताया है। हेमंत सरकार को घेरने के लिए प्रदेश भाजपा ने गांव-गांव में आंदोलन करने का फैसला किया है। बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया।
पार्टी की ओर से आंदोलन के चरणबद्ध कार्यक्रमों की घोषणा बाद में की जायेगी। चार सेशन में संपन्न हुई बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को घेरने के तथ्य प्रस्तुत किये गये। बीजेपी लीडर गांव-गांव में जाकर लोगों को हेमंत सरकार की कथित जनविरोधी नीतियों से अवगत करायेंगे। खूंटी एमएलए नीलकंठ सिंह मुंडा ने राजनीतिक प्रस्ताव को पेश किया।
बैठक में लिये गये फैसलों की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बताया कि कोरोना काल में तो हेमंत सरकार की नाकामियोंकी पोल पूरी तरह से खुल गई। हेमंत सरकार केंद्र सरकार के भेजे वैक्सीन का भी ठीक से इस्तेमाल नहीं कर सकी। बड़े हिस्से को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपीकार्यकर्ता वैक्सीनेशन अभियान को भी सफल बनाने के लिए जी-जान से लगेंगे। राज्य का एक भी नागरिक बिना कोरोना टीका के नहीं रहे, इसके लिए पार्टी के स्तर से व्यापक अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार की सात साल की उपलब्धियों को लेकर भी गांव-गांव जायेंगे। उन्होंने सेवा ही संगठन के तहत कोरोना काल में स्टेट में बीजेपी की ओर से किये गये कार्यों को उपलब्धियों के तौर पर गिनाया।
कार्यसमिति की बैठक सेमी वर्चुअल हुई
बीजेपीकी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक सेमी वर्चुअल हुई। इसमें प्रदेश कार्यालय में 40 नेता उपस्थित थे। अन्य लोगों ने ऑनलाइन माध्यमों के जरिए बैठक शिरकत किया। बैठक में स्टेट बीजेपी के सभी एमपी व एमएलए ने भी अपने विचार रखे।
कार्यसमिति की बैठक में केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि, प्रदेश प्रभारी दिलीप सैकिया, सह प्रभारी सुभाष सरकार,असम से एमपी कामाख्या प्रसाद तासा, एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी, रघुवर दास, दीपक प्रकाश अन्नपूर्णा देवी और धर्मपाल समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे।