Giridih: डुमरी पुलिस स्टेशन से मछली गायब करने के मामले में ऑफिस इंचार्ज सस्पेंड, पुलिस ड्राइवर भी नपे
झारखंड के गिरिडीह जिला के डुमरी पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज एसआइ गोपाल कुमार महतो और पुलिस ड्राइवर को मछली गायब करने और गाड़ी छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये घूस लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी अमित रेणु ने डुमरी थाना प्रभारी और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को डुमरी थाना प्रभारी बनाया गया है।
- सब इंस्पेक्टर गोपाल कुमार महतो और पुलिस कांस्टेबल पर मछली गायब करने और वाहन छोड़ने के एवज में घूस लेने का आरोप
गिरिडीह। झारखंड के गिरिडीह जिला के डुमरी पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज एसआइ गोपाल कुमार महतो और पुलिस ड्राइवर को मछली गायब करने और गाड़ी छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये घूस लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी अमित रेणु ने डुमरी थाना प्रभारी और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। सब इंस्पेक्टर पवन कुमार को डुमरी थाना प्रभारी बनाया गया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: स्टेट में किसी भी सरकारी कार्यक्रम में जोहार बोलना अनिवार्य, सचिवालय ने जारी किया आदेश
शुक्रवार को गिरिडीह के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हुई, पुलिस वाले उसकी मदद के बजाय उल्टे गाडी थाने लाकर प्रताड़ित करती है। वैन में लदे 8 क्विंटल मछली थाना वाले खा गएँ।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) January 28, 2023
गाड़ी छोड़ने के नाम पर चालक से 10 हज़ार रुपये मांगे गए, गाली गलौच किया गया।
(1/3) pic.twitter.com/ElgWIIrgxg
सब इंस्पेक्टर व पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरु
सस्पेंड किये गये थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर गोपाल कुमार महतो और पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ डिपार्टमेंटल प्रोसिडिंग शुरू कर दी गयी है। गिरिडीह जिला के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन शुक्रवार को बीच रोड में पलट गई। इससे गाड़ी में लदी मछलियां रोड पर बिखर गई। लोगों ने रोड से दर्जनों किलो मछलियां लूटी ली। पुलिसकर्मी भी मछलियां लूटने में लगे रहे। मछली लदे गाड़ी के ड्राइवर बिहार के मोतिहारी के हरसिद्ध निवासी जितेंद्र यादव ने एसपी को एक आवेदन देकर थानेदार के खिलाफ कंपलेन किया था। उसने कहा था कि 26 जनवरी को पिकअप वैन (BR 06GE 9308) पर पश्चिम बंगाल से 10 क्विंटल 36 किलो मछली लोड कर मोतिहारी जा रहा था। वह 27 जनवरी की सुबह कुलगो टोल प्लाजा से पार कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रक से बचने के क्रम में पिकअप गाड़ी पलट गया। इससे कुछ मछलियां रोड पर गिर गयीं। इस दौरान लगभग दो क्विं टल मछली मौके पर ग्रामीणों द्वारा लूट ली गयी।
गाड़ी छोड़ने के बदले पुलिस ने मांगे थे 10 हजार रुपये
पिकअप वैन के ड्राइवर का कहना है कि देर बाद डुमरी पुलिस स्टेशन की पुलिस वहां पहुंची। रोड पर गिरी और बची लगभग आठ क्विंटल मछली पिकअप वैन पर रखवा कर पुलिस स्टेशन ले आयी।ड्राइवर ने पुलिस से आग्रह करते हुए कहा कि बची हुई मछलियां हम दूसरी गाड़ी से ले जाते हैं, लेकिन पुलिस ने उसकी बात नहीं मानी। इसके बाद पिकअप वैन में बची मछलियां को पुलिस स्टेशन कैंपस से गायब करवा दिया गया। पूछने पर थाना प्रभारी का कहना था कि ग्रामीणों द्वारा मछलियां लूट ली गयीं।
ड्राइवर का कहना है कि थाना प्रभारी ने गाड़ी छोड़ने के लिए 10 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने एक मोबाइल नंबर पर फोन पे से छह हजार रुपये भेजने को कहा। इसके बाद उन्होंने छह हजार रुपये उस नंबर पर भेज दिया। थाना प्रभारी द्वारा और रुपये की मांग करते हुए कहा गया कि यदि रुपया नहीं दिया, तो गाड़ी नहीं छोड़ेंगे। ड्राइवर और खलासी के सामने ही पुलिस स्टेशन कैंपस से थाना प्रभारी ने बची हुई मछलियों को अपने चहेतों और अन्य लोगों में बंटवा दिया। आरोप है कि थाना प्रभारी के एक चहेता स्वीफ्ट डिजायर कार में दो बोरा मछली लाद कर ले गया। इसके बाद ड्राइवर और खलासी को गाली-गलौज करते हुए पुलिस स्टेशन से बाहर निकाल दिया गया।
बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कार्रवाई की किया था मांग
इधर मामला उस समय और तूल पकड़ा जब पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर राज्य के ऊपर इसे एक दाग बताते हुए भ्रष्ट पुलिस वालों को बर्खास्त करने की मांग की थी और यह भी कहा कि हिम्मत देखिए खाते में भी पैसा मंगा लिया। बताया जाता है कि एसपी ने इसे गंभीर मामला मानते हुए रविवार को थाना प्रभारी गोपाल कुमार महतो सहित दो आरक्षी और एक आरक्षी चालक को निलंबित करते लाइन हाजिर कर दिया। एसपी ने मछली गाड़ी के ड्राइवर की ओर से दी गयी कंपलेन की जांच डीएसपी से करायी। आवेदन में लगे आरोप व वायरल वीडियो की जांच में थानेदार के खिलाफ लगाये गये आरोपों को सही पाया गया। डीएसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर थानेदार एसआइ गोपाल कुमार महतो व पुलिस ड्राइवर को सस्पेंड कर दिया। इसके पूर्व भी एसआइ गोपाल कुमार महतो को नौ मार्च 2022 को किसी आरोप में सस्पेंड किया गया था।उस समय वे निमियाघाट में थाना प्रभारी थे। इसके बाद उन्हें सस्पेंशन मुक्त कर दिया गया। गोपाल को 27 नवम्बर 2022 को डुमरी थाना प्रभारी बनाया गया था।
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। बाबूलाल मरांडी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर घटना का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शुक्रवार को गिरिडीह के डुमरी में मछली से लदी पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस वाले उसकी मदद की बजाय उल्टा गाड़ी को थाने लाकर ड्राइवर को प्रताड़ित किया। बाबूलाल मरांडी ने लिखा कि पिकवैन में लदी आठ क्विंटल मछली भी पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मियों ने लूटा। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि गाड़ी छोड़ने के एवज में ड्राइवर से रिश्वत भी मांगी गई।अपशब्द कहा।