Gujarat : बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आग लगने से 18 मजदूरों की जलकर मौत
गुजरात के बनासकांठा के डीसा में धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी। आग से जलकर 18 मजदूरों के मरने की खबर है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।

बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा के डीसा में धुनवा रोड पर एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी। आग से जलकर 18 मजदूरों के मरने की खबर है। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : धनबाद में CBI ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते पीएफ क्लर्क समेत दो को दबोचा
विस्फोट से गोदाम की दीवारें ढही
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से कई दीवारें ढही और मलबा दूर-दूर तक फैल गया। घटना के बाद जांच के आदेश दिये गये हैं। बताया जाता है कि फैक्ट्री में जब मजदूर पटाखे बना रहे थे, तभी जोरदार विस्फोट हुआ। इसके चलते कुछ श्रमिकों के बॉडी दूर जाकर गिरे।घटना से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मलबा हटाने का काम भी किया गया है।
मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना
इस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना के बारे में प्राप्त विवरण के अनुसार, डीसा के धुनवा रोड पर दीपक ट्रेडर्स नामक पटाखा फैक्ट्री स्थित है। आज आतिशबाजी बनाते समय विस्फोटक पदार्थ में अचानक विस्फोट हो गया, जिसके चलते आग लग गई।चूंकि यह एक पटाखा फैक्ट्री थी, इसलिए आग ने जल्द ही विकराल रूप ले लिया। घटना के समय फैक्ट्री में कितने श्रमिक मौजूद थे, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
आग से अफरा-तफरी
आग जैसे ही फैली घटना से अफरा-तफरी मच गई। लोकल पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी मौके पर पहुंच घटना की जांच की। प्रारंभिक रिपोर्टों से पता चलता है कि 18 मजदूरों के बॉडी बरामद किये गये हैं। पांच मजदूरों को इलाज के लिए डीसा भेजा गया है। डिसा विधायक प्रवीण मणि, डीएसपी, डिसा डिप्टी कलेक्टर, मामलतदार और प्रशासन के अन्य अफसर घटनास्थल पर पहुंच गये हैं।
डीसा की एसडीएम नेहा पांचाल ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक विस्फोट की आवाज सुनाई दी, जिससे छत गिर गयी। इस घटना में कई लोग घायल हो गये। सभी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल छह लोगों का इलाज चल रहा है। उनमें से तीन लोग 40 प्रतिशत से अधिक जल गये हैं। डीसा एमएलए प्रवीण माली ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह हादसा बॉयलर फटने के कारण हुआ। जिसमें इमारत ढह गई और कई लोग उसके नीचे दब गये। उनमें से कुछ को निकाल लिया गया है। पांच लोगों को बचा लिया गया है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।