Jharkhand : सीसीएल में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले 22 के खिलाफ FIR

झारखंड में चतरा के डीसी रमेश घोलप ने सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के लिए निर्गत वंशावली, प्रमाण-पत्र, भूमि सत्यापन एवं भूमि नक्शा में छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से नियोजन एवं मुआवजा लेने वाले 22 लोगों पर टंडवा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है।

Jharkhand : सीसीएल में फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी करने वाले 22 के खिलाफ FIR
कई अफसरों की फसेंगी की गर्दन।
  • छह सदस्यीय जांच कमेटी में मामले का हुआ खुलासा
    कई अफसरों की संलिप्तता की संभावनाएं, हो रही जांच

चतरा। झारखंड में चतरा के डीसी रमेश घोलप ने सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के लिए निर्गत वंशावली, प्रमाण-पत्र, भूमि सत्यापन एवं भूमि नक्शा में छेड़छाड़ मामले में बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से नियोजन एवं मुआवजा लेने वाले 22 लोगों पर टंडवा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है।
यह भी पढ़ें :Gujarat : बनासकांठा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, आग लगने से 18 मजदूरों की जलकर मौत
वहीं, इसमें संलिप्त अधिकारी व कर्मियों की जांच के लिए अपर समाहर्ता अरविंद कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है। दरअसल डीसीको सूचना मिली थी कि पिपरवार के सीसीएल में फर्जीवाड़ा तरीके से कुछ लोग जमीन का नियोजन कराकर मुआवजा ले रहे है।सूचना के आलोक में सिमरिया एसडीएम सन्नी राज के नेतृत्व में छह सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया। कमेटी ने टंडवा सीओ ऑफिस में जमीन से संबंधित कई दस्तावेजों की जांच की।
ऐसे की गई धोखाधड़ी
वंशावली सत्यापन से संबंधित संयुक्त जांच प्रतिवेदन में कुछ मामलों में अंचल अधिकारी एवं सीसीएल के कर्मी और पदाधिकारी के साथ साठ-गांठ कर फर्जी बनावटी वंशावली, फर्जी लगान रसीद, हुकुमनामा, फर्जी जमाबंदी निर्गत कर उसके माध्यम से सीसीएल में धोखाधड़ी कर अधिग्रहण क्षेत्र के बाहरी व्यक्तियों को नौकरी प्राप्त करने के मामले सामने आया।जांच में यह भी सामने आया है कि गैरमजरूआ खास खाता के फर्जी एवं बनावटी लगान रसीद एवं हुकूमनामा तथा गलत जमाबंदी के आधार पर निर्गत वंशावली प्रमाण पत्र के आधार पर नियोजन एवं मुआवजा का लाभ लिया जा रहा है।
भूमि सत्यापन के संबंध में उक्त छह सदस्यीय जांच कमेटी द्वारा भूमि सत्यापन से संबंधित संयुक्त जांच प्रतिवेदन में बनावटी एवं फर्जी कागजातों के आधार पर संगठित तरीके से भूमि सत्यापन कर जो अधिग्रहण क्षेत्र से संबंधित नहीं है। वैसे व्यक्तियों के द्वारा धोखाधड़ी से नौकरी प्राप्त करने का मामला सामने आया है। वैसे कुल 22 व्यक्तियों पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सीसीएल में नौकरी प्राप्त किए हैं।
आरोपियों पर टंडवा पुलिस स्टेशन में एफआइआर
सभी आरोपियों पर टंडवा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। इतना ही नही जांच में यह भी मामला सामने आया कि सीसीएल द्वारा विभिन्न परियोजनाओं के अधीन जमीन अधिग्रहण करते समय उक्त परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहरण के समय विस्थापित होने वाले व्यक्त्तियों व परिवारों को मुआवजा एवं नौकरी का जो प्रावधान है, उसको एक संगठित गिरोह द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर बनावटी हस्ताक्षर, बनावटी प्रतिवेदन प्रयोग कर प्रशासन सीसीएल एवं स्थानीय विस्थापित रैयतों के साथ धोखाधड़ी कर नौकरी एवं मुआवजा राशि गलत तरीके से प्राप्त किया गया है।
संगठित गिरोह द्वारा किये गये इस कृत्य में कुछ सरकारी कर्मी व पदाधिकारी सीसीएल के कुछ पदाधिकारी व कर्मी की संलिप्तता स्पष्ट रूप से जांच में प्रमाणित हुई है। डीसी ने दोषी कर्मियों व पदाधिकारियों को चिन्हित करने के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है।