हरियाणा: ASI ने खुद को गोली मार किया सुसाइड, IPS वाई पूरन कुमार पर लगाये गंभीर आरोप

हरियाणा के रोहतक में आईजी ऑफिस के एएसआई सतीश लाठर ने आत्महत्या कर IPS पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। पुलिस ने सुसाइड नोट और वीडियो बरामद कर जांच शुरू की।

हरियाणा: ASI ने खुद को गोली मार किया सुसाइड, IPS वाई पूरन कुमार पर लगाये गंभीर आरोप
सतीश लाठर-वाई पूरन कुमार (फाइल फोटो)।
  • रोहतक आईजी ऑफिस में तैनात एएसआई सतीश लाठर ने सुसाइड से पहले छोड़ा चार पेज का नोट और वीडियो
  • IPS पूरन कुमार को बताया भ्रष्टाचारी, कहा – “मेरी शहादत बेकार न जाए”

रोहतक। हरियाणा पुलिस में एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रोहतक के आईजी ऑफिस की साइबर सेल में तैनात एएसआई सतीश लाठर ने अपने सरकारी आवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें:Haryana: IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में में बड़ा एक्शन,ओपी सिंह बने कार्यवाहक DGP, शत्रुजीत कपूर छुट्टी पर

घटनास्थल से चार पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें एएसआई सतीश लाठर ने आईपीएस वाई पूरन कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि एएसआई ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने अपने आरोपों को विस्तार से बताया है।
सुसाइड नोट में क्या लिखा है
सतीश लाठर ने अपने सुसाइड नोट में लिखा – “आईपीएस पूरन कुमार एक भ्रष्ट अधिकारी हैं। उन्होंने गिरफ्तारी के डर से आत्महत्या की थी। मैं अपनी शहादत देकर सच्चाई सामने लाना चाहता हूं। इस भ्रष्टाचार परिवार को छोड़ा न जाए।”उन्होंने आगे लिखा कि पूरन कुमार के खिलाफ जांच होनी चाहिए और निर्दोषों को न्याय मिलना चाहिए। लाठर ने खुद को “सिस्टम की सच्चाई सामने लाने वाला सिपाही” बताया है।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि एफएसएल टीम और फॉरेंसिक यूनिट मौके पर पहुंचकर सबूत जुटा रही है।घटना के बाद पुलिस ने एएसआई के मोबाइल और वीडियो रिकॉर्डिंग को अपने कब्जे में लिया है। वहीं, विभाग के कई अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है।
पृष्ठभूमि: पूरन कुमार केस से जुड़ा विवाद
गौरतलब है कि हाल ही में आईपीएस वाई पूरन कुमार ने भी संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। उस मामले की जांच अभी जारी थी, और अब सतीश लाठर की आत्महत्या ने मामले को नया मोड़ दे दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों मामलों में संबंध या दबाव की कड़ी की जांच की जा रही है।
परिवार और सहयोगियों का बयान
सतीश लाठर के परिवार ने कहा कि वे “ईमानदार और निडर अफसर” थे। परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की है। वहीं, विभाग के कुछ सहकर्मियों का कहना है कि हाल के दिनों में लाठर तनाव में थे, पर किसी ने यह नहीं सोचा था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे।
आगे की कार्रवाई
रोहतक पुलिस ने मृतक एएसआई के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और सुसाइड नोट की जांच शुरू कर दी है। डीजीपी कार्यालय ने भी इस पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है।
निष्कर्ष
हरियाणा पुलिस में लगातार हो रही आत्महत्याओं ने पूरे राज्य में चिंता बढ़ा दी है। एक ओर पूरन कुमार की आत्महत्या का मामला सुलझा नहीं था, वहीं एएसआई सतीश लाठर की मौत ने इस मामले को और उलझा दिया है। अब देखना यह होगा कि जांच एजेंसियां इस “सिस्टम के भीतर की सच्चाई” तक पहुंच पाती हैं या नहीं।