IPL 2020 DC vs KXIP : पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया
आइपीएल 2020 के 13 वें सेशन का 38वां मुकाबला मंगलवार को दुबाई में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया।
दुबई। आइपीएल 2020 के 13 वें सेशन का 38वां मुकाबला मंगलवार को दुबाई में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच पंजाब ने दिल्ली को पांच विकेट से हरा दिया।
दिल्ली ने की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की फैसला किया। दिल्ली की टीम ने शिखर धवन की शानदार सेंचरी पारी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाये। टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम ने 19 वें ओवर में पांच विकेट पर जीत हासिल की।
पंजाब की पारी, पूरन की फिफ्टी
दिल्ली के स्पिनर ने अक्षर पटेल को आउट कर पंजाब कापहला विकेट लिया। मयंक 15 रन बनाकर डेनियल शम्स को कैच दे दिया। क्रिस गेल ने 13 बॉल पर 29 रन बनाकर आर अश्विन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। मयंक अग्रवाल पांच रन बनाकर रन आउट हो गये। निकोलस पूरन 53 रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने टीम के लिए 32 रन पर रबादा की बॉल पर रिषभ पंत के हाथों विकेट के पीछे लपके गये।
दिल्ली की पारी, शिखर का सेंचुरी
शिखर धवन ने 61 बॉल पर नाबाद 106 रनों की पारी खेली। धवन ने पहले ओवर में ही ग्लेन मैक्सवेल पर एक चौका और एक छक्का जड़ा। चौथे ओवर में जिमी निशम ने ओपनर पृथ्वी शॉ को आउट कर दिल्ली पहला झटका दिया। शॉ ने 11 बॉल पर सात रन बनाये। श्रेयस अय्यर को मुरुगन अश्विन ने 14 रन पर आउट किया। रिषभ पंत को 14 रन के स्कोर पर ग्लेन मैक्सवेल ने आउट किया। मार्कस स्टोइनिस को नौ रन पर शमी ने पैविलियन भेजा। शिरमोम हेटमायर को 10 रन पर शमी ने पारी की लास्ट बॉल पर आउट किया।