IPL 2020 DC vs SRH: हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रन से हराया
आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 47वां मुकाबला मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रनों से हरा दिया।
दुबई। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन का 47वां मुकाबला मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। इस मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 88 रनों से हरा दिया।
दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। हैदराबाद ने 20 ओवर में दो विकेट के 219 रन बनाये। इस तरह दिल्ली को जीत के लिए 220 रन का टारगेट मिला।दिल्ली की टीम 19 ओवर में 131 रन पर ऑलआउट हो गई। इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली की टीम को 88 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। हैदराबाद की टीम प्वाइंटस टेबल में 10 नंबर के साथ छठे स्थान पर है। दिल्ली की टीम 14 नंबरक के साथ तीसरे नंबर पर है।
दिल्ली की पारी, सभी बैट्समैन फ्लॉप रहे
शिखर धवन बिना खाता खोले बिना ही संदीप शर्मा की बॉलपर वार्नर के हाथों लपके गये। मार्कस स्टॉयनिस 5पांच रन बनाकर शहबाज नदीम की बॉल पर वार्नर के हाथों ही कैच आउट हुए। हेटमायर 16 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। राशिद खान ने रहाणे को 26 रन पर LBW आउट कर दिया। कैप्टन श्रेयस अय्यर सात रन बनाकर विजय शंकर की बॉल पर कैच आउट हुए। अक्षर पटेल एक रन बनाकर राशिद खान की बॉल पर आउट हुए। कगिसो रबादा तीन रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर आउट हुए। रिषभ पंत ने 36 रन पर संदीप शर्मा की बॉल पर कैच आउट हो गयेए। आर अश्विन सात रन बनाकर आउट हुए।
हैदराबाद की पारी, वार्नर-साहा की फिफ्टी
हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर के साथ रिद्धिमान साहा पहले क्रीज पर उतरे। वार्नर 66 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन के शिकार बने।साहा को 87 रन पर एनरिच नॉर्त्जे ने आउट किया। मनीष पांडे 44 और केन विलियमसन 11 रन बनाकर नॉटआउट रहे।