IPL 2020 KKR vs SRH : सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को हराया
इंडियन प्रीमियर लीग2020 का 35वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को हरा दिया।
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग2020 का 35वां मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। सुपर ओवर में कोलकाता ने हैदराबाद को हरा दिया। कोलकाता ने पांच विकेट पर 163 रन बनाये।। जवाब में हैदराबाद ने भी छह विकेट पर 163 रन ही बनाये। इस तरह मैच टाई हो गई। सुपर ओवर में कोलकाता ने मैच जीत लिया।
हैदराबाद के कैप्टन डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। कोलकाता ने लास्ट ओवर में दिनेश कार्तिक और इयोन मोर्गन की तेज पारी के दम पर 163 रन बनाये। चारगेट का पीछा करने उतरे हैदराबाद ने छह विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाकर मैच टाई किया। सुपर ओवर में हैदराबाद की टीम मात्र दो रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोलकाता के सामने जीत के लिए तीन रन का टारगेट था। कोलकाता ने चौथी बॉल पर जीत के लिए जरूरी रन बनाकर मैच जीत लिया।
हैदराबाद पारी, नये ओपनर जोड़ी
हैदराबाद के लिए केन विलियमसन और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी मैदान पर पारी की शुरुआत करने उतरी। दोनों बैट्समैन ने पावर प्ले में बिना विकेट खोये 58 रन बनाये। लॉकी फर्ग्यूसन ने पहली ही बॉल पर केन विलियमसन को 29 रन पर नितीश राणा के हाथों कैच करवाया।
फुर्ग्युसन ने युवा प्रियम गर्ग को बोल्ड किया। अगले ही ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने 36 रन पर बैटिंग कर रहे बेयरस्टो को आउट कर दिया। फर्ग्यूसन ने मनीष पांडे को बोल्ड कर वापस भेजा। पैट कमिस ने विजय शंकर को सात रन पर आउट किया। अब्दुल समद को शिमव मावी ने अपनी बॉल पर बाउंड्री पर कैच करवाया। लॉकी फर्ग्यूसन ने एक बेहतरीन फील्डिंग करते हुए बाउंड्री पर कैच लपका। समद 15 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। डेविर वार्नर ने लास्ट ओवर में चार चौके की मदद से स्कोर टाई करवाया। इस तरह मुकाबला सुपर ओवर में पहुंचा।
कोलकाता की पारी, बेहतर शुरुआत
कोलकाता की तरफ से शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की। त्रिपाठी 16 बॉल में 23 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। शुभमन गिल को राशिद खान ने 36 रन पर प्रियम गर्ग के हाथों कैच करवाया। विजय शंकर ने नितीश राणा का विकेट लिया। कैच गर्ग ने ही पकड़ा। टी नटराजन ने आंद्रे रसेल को नौ रन के स्कोर पर विजय शंकर के हाथों कैच करवाया। लास्ट में कैप्टन इयोन मोर्गन ने 23 बॉल पर 34 रन बनाये। एक्स कैप्टन दिनेश कार्तिक ने 14 बॉल पर 29 रन बनाये। दोनों ने मिलकर 58 रन की पार्टनरशीप कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए टी नटराजन ने दो विकेट, विजय शंकर, बासिल थम्पी और राशिद खान को एक-एक विकेट मिला।