IPL 2021 PBKS vs RR: रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को चार रन से हराया
आइपीएल के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को चार रनों से हरा दिया।
नई दिल्ली। आइपीएल के 14वें सीजन का चौथा मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने राजस्थान को चार रनों से हरा दिया।
राजस्थान की टीम के कैप्टन संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने केएल राहुल और दीपक हुड्डा की हाफ सेंचुरी के दम पर निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम सात विकेट पर 217 रन ही बना पाई।
राजस्थान की पारी, कैप्टन सैमसन की सेंचुरी भी जीत नहीं दिला पायी
मनन वोहरा के साथ बेन स्टोक्स ने टीम के लिए पारी की शुरुआत की।। मोहम्मद शमी ने पहले ओवर की तीसरी बॉल पर स्टोक्स बिना खाता खोले वापस भेज दिया। मनन को 12 रन के स्कोर पर अर्शदीप ने अपनी ही गेंद पर शानदार कैच लेकर आउट किया। जोस बटलर को 25 रन के स्कोर पर झाय रिचर्ड्सन ने बोल्ड किया। कैप्टन सैमसन ने 33 बॉल पर सात चौके और दो छक्के की मदद से हाफ सेंचुरी पूरा किया।शिवम दुबे 15 गेंद पर 23 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर वह दीपक हुड्डा को कैच दे बैठे। आतिशी शॉट लगाते हुए 11 गेंद पर 25 रन बनाकर खेल रहे रियान पराग को शमी ने विकेट के पीछे कैच करवाया।
पंजाब की पारी, KL राहुल और हुड्डा की हाफ सेंचुरी
पंजाब किंग्स को पहला झटका मयंक अग्रवाल के रूप में लगा जो नौ बॉल में 14 रन बनाकर चेतन सकारिया की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हो गये। इसके बाद क्रिस गेल और केएल राहुल के बीच अच्छी पार्टनरशीप हुई, लेकिन क्रिस गेल 28 बॉल में 40 रन बनाकर आउट हो गये। केएल राहुल ने 30 बॉल में आइपीएल 2021 का अपना पहला हाफ सेंचुरी जड़ा।दीपक हुड्डा ने अपने आइपीएल मात्र 20 बॉल में करियर का तीसरा फिफ्टी जड़ा। दीपक हुड्डा 28 बॉल में चौके और छह छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए।निकोलस पूरन बिना खाता खोले ही क्रिस मौरिस की गेंद पर आउट हो गये। केएल राहुल को 50 बॉल में 91 रन पर चेतन सकारिया ने राहुल तेवतिया के हाथों कैच आउट कराया।