IPL 2023: RCB vs GT : गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हराया, कोहली के शतक पर भारी पड़ी 'प्रिंस' गिल की पारी
आईपीएल 2023 सीजन का 70वां मुकाबला यानी लास्ट लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने आरसीबी को छह विकेट से हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद समाप्त कर दिया। वहीं, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई।
- प्लेऑफ में पहुंची मुंबई
नई दिल्ली। आईपीएल 2023 सीजन का 70वां मुकाबला यानी लास्ट लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटन्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने आरसीबी को छह विकेट से हराकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद समाप्त कर दिया। वहीं, मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई।
यह भी पढ़ें:Dinesh Gope : Jharkhand में एमसीसी के कैडरों को तोड़कर दिनेश गोप ने JLT से बनाया PLFI
लास्ट लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओर में पांच विकेट खोकर 197 रन बनाये। कोहली ने शानदार नाबाद सेंचुरी लगाया। इसके जवाब में गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल के नाबाद शतकीय पारी की बदौलत 19.1 ओवर में चार विकेट पर 198 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ आरसीबी का सफर जारी टूर्नामेंट में खत्म हो गया है। बैंगलोर की हार के साथ मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2023 प्लेऑफ में क्वालीफाई करनेवाली चौथी टीम बन गई है। इससे पहले गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम क्वालीफाई कर चुकी हैं। आईपीएल 2023 का क्वालीफायर 1 गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मंगलवार (23 मई) को खेला जायेगा। एलिमिनेटर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार (24 मई) को होगा।
गुजरात की पारी
टॉस जीतकर गुजरात टाइटन्स के कैप्टन हार्दिक पांड्या ने पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने पांच विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाये। कोहली ने नाबाद 101 रन की पारी खेली। डु प्लेसिस ने 28 रन का योगदान दिया। ब्रेसवेल ने 26 और अनुज रावत ने नाबाद 23 रन बनाया। नूर अहमद को दो विकेट मिले।
गिल और शंकर के बीच सेंचुरी पार्टनरशीप
198 रन के टारगेट का पीछा करते हुए गुजरात ने पहला विकेट जल्दी गंवाया। साहा 12 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद गिल ने विजय शंकर के साथ सेंचुरी पार्टनरशीप की और जीत की नींव रख दी। विजय शंकर 53 रन बनाकर आउट हुए। गिल ने नाबाद रहते हुए इस सीजन लगातार दूसरा आईपीएल सेंचुरी लगाया। गिल ने नाबाद 104 रन बनाये। मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले।