कोयलांचल में मर्डर व लूट की घटनाएं हो रही आम: बाबूलाल मरांडी
झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद, बोकारो, गिरिडीह सहित पूरा कोयलांचल अपराधांचल बन गया है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है। एक्स सीएम गुरुवार को धनबाद मं पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
- सरकार के इशारे पर विरोधी दल के नेताओं पर हो रहे मुकदमा
- महिलाओं को हथियार के रूप में कर रहे इस्तेमाल
- जेल में बंद बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो से की मुलाकात
धनबाद। झारखंड के एक्स सीएम व बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि धनबाद, बोकारो, गिरिडीह सहित पूरा कोयलांचल अपराधांचल बन गया है। यहां कोई सुरक्षित नहीं है। एक्स सीएम गुरुवार को धनबाद मं पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:कुख्यात उग्रवादी गौरव मुंडा, नागेश्वर व कजेश गंझू की NIA को तलाश, के वांटेड लिस्ट में, ईनाम घोषित
बाबूलाल ने कहा कि कोयलांचल में अपराध बेलगाम हो गया है। यहां कोई सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। सरकार में बैठे तथाकथित लोग अपराधियों को पूरी तरह संरक्षण दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन में बैठे अफसर भी सरकार के विरोधियों को कुचलने के लिए कुचक्र रच रहे हैं। वे खुल कर सरकार विरोधियों को विभिन्न आपराधिक मामलों में अभियुक्त बना रहे हैं। लेकिन यह अत्याचार ज्यादा दिनों तक चलनेवाला नहीं है।
बीजेपी की सरकार बनी तो अपराध मुक्त होगा झारखंड
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। बीजेपी की सरकार बनते ही ऐसे अपराधियों या तो प्रदेश छोड़ पलायन कर जायेंगे या फिर उनका ठिकाना जेल होगा। एक्स सीएम ने कहा कि झारखंड में विकास नहीं विनाश हो रहा है। हेमंत सरकार में विकास योजनाएं ठप है। राज्य के लोग रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं। विकास की जो योजनाएं चल रही हैं. उसमें भी लूट-खसोट मची हुई है। गरीबों की बातें कोई सुनने वाला नहीं है।
बाघमारा एमएलए से जेल में मिले बाबूलाल
एक्स सीएम बाबूलाल मरांडी ने धनबाद जेल में बंद बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो से मिले। उन्होंने कहा कि झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुकी है। कोर्ट के आदेश पर जेल में बंद बाघमारा एमएलए पर ज्यूडिशियल कस्टडी की अवधि के दौरान आठ मुकदमा दर्ज हुए थे। सभी मामलों में पुलिस उनको दोषी भी मान कर अपनी रिपोर्ट सौंप रही है। बाबूलाल ने कहा कि पुलिस अब क्रिमिनलों को इसलिए खोज रही है कि वह उनसे खनिज पदार्थों की तस्करी करा सके।