- न्यूजीलैंड का 15 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
- विराट की 46वीं सेंचुरी
तिरुवनंतपुरम। केरल तिरुवनंतपुरम में रविवार को खेले गये थर्ड और लास्ट वनडे मैच में इंडिया ने श्रीलंका को 317 रन से हराकर तीन मैच की सीरीज को 3-0 से जीत लिया है। यह वनडे इतिहास की सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। श्रीलंका के सामने जीत के लिए 391 रन का टारगे था, लेकिन इंडियन बॉलर के सामने श्रीलंका की बैंटिंग पूरी तरह से फेल रही।र केवल 73 रन ही बना पाई।
इंडिया की ओर से बॉलिंग में मोहम्मद सिराज हीरो रहे, जिन्होंने 32 रन देकर चार विकेट झटके। श्रीलंकाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। सिराज के अलावा कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट झटके। बैंटिंग में विराट कोहली ने 166 और शुभमन गिल ने 116 रन की विस्फोटक पारी खेली।
वनडे इतिहास में किसी एक देश के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम भी इंडिया बनी। इंडिया ने इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में श्रीलंका को 96 बार हराया है। दोनों टीमों के बीच कुल 165 वनडे खेले गये हैं। इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 95 जीत के वर्ल्ड रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।विराट कोहली, शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज जीत के हीरो रहे। विराट ने 166* रन की पारी खेलते हुए 46वां वनडे सेंचुरी जमाया। शुभमन गिल ने 116 रन बनाए। भारत ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 390 रन का विशाल स्कोर बनाया। कोहली प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।
जवाब में श्रीलंकाई टीम 22 ओवर में नौ विकेट पर 73 रन के स्कोर पर ही सिमट गई। एक बैट्समैन ने घायल होने की वजह से बैटिंग नहीं की। श्रीलंका के सात बैट्समैन डबल फिगर में भी नहीं पहुंच पाये।वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में इंडिया ही एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने 50-50 ओवर वाले फॉर्मेट के मैच को 300 या इससे ज्यादा रनों के अंतर से जीता है। आनेवाले समय में शायद ही ये रिकॉर्ड किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन टीमों के बीच बने या टूटे। हालांकि, कोई एक टेस्ट प्लेइंग नेशन किसी छोटी टीम के खिलाफ इस रिकॉर्ड को हासिल कर सकता है।
श्रीलंका से 23 साल पुराना हिसाब चुकता
वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम को सबसे बड़ी हार साल 2000 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी। तब श्रीलंका ने टीम इंडिया को 245 रन से हराया था। अब इंडिया ने श्रीलंका को उसकी सबसे बड़ी हार थमा दी है। वर्ष 2000 में शारजाह में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या (189 रन) के शतक की बदौलत 299 रन बनाये थे। जवाब में इंडियन पारी 54 रन पर सिमट गई थी।अब भारत ने विराट की दमदार परी के दम पर विशाल स्कोर बनाया और श्रीलंका को बेहद मामूली स्कोर पर समेट दिया।